TRE-4 पर छात्रों का गुस्सा फूटा, बैरिकेडिंग तोड़ी, वाटर कैनन तैनात,पकड़े मजिस्ट्रेट के पैर, बोले-ACS से मिलवा दीजिए
बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। मंगलवार को राजधानी पटना में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए। कैंडिडेट्स ने डाकबंगला चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया और बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। कैंडिडेट्स यहां से CM हाउस जाने की कोशिश कर रहे हैं।सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। वाटर कैनन की गाड़ी भी बुलाई गई है। .........

बिहार में चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। मंगलवार को राजधानी पटना में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए। कैंडिडेट्स ने डाकबंगला चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया और बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। कैंडिडेट्स यहां से CM हाउस जाने की कोशिश कर रहे हैं।सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है। वाटर कैनन की गाड़ी भी बुलाई गई है। पुलिस के जवान आंसू गैस के गोले लेकर खड़े हैं।
वहीं प्रदर्शन के बीच मजिस्ट्रेट एमएच खान मौके पर पहुंचे। इस दौरान एक स्टूडेंट ने उनके पैर पकड़कर ACS से मिलने की गुहार लगाई। इसके बाद 5 अभ्यर्थियों के डेलिगेशन को शिक्षा विभाग के ACS से मिलने ले जाया गया
प्रदर्शन में करीब 6 हजार अभ्यर्थी शामिल
बता दें कि इससे पहले गांधी मैदान में पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने की कोशिश की। दोनों के बीच झड़प भी हुई। पुलिस को धक्का देकर कैंडिडेट्स डाकबंगला चौराहे की ओर बढ़ गए। कैंडिडेट्स सीटों की कटौती का विरोध कर रहे हैं।अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार 15 सितंबर से पहले 1.20 लाख पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करे। प्रदर्शन में करीब 6 हजार अभ्यर्थी शामिल हैं।
गांधी मैदान से निकला मार्च
कैंडिडेट्स का कहना है कि, सरकार ने पहले ऐलान किया था कि चौथे चरण में 1 लाख से अधिक की बहाली होगी, लेकिन शिक्षा मंत्री ने शिक्षक दिवस पर बयान दिया था कि 26 हजार से अधिक ही भर्ती निकाली जाएगी। शिक्षा मंत्री के इसी बयान का कैंडिडेट्स ने विरोध शुरू कर दिया। बता दें कि प्रदर्शन सुबह 11 बजे से पटना कॉलेज से शुरू हुआ। अभ्यर्थियों ने खेतान मार्केट, बाकरगंज, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर, डाक बंगला चौराहा होते हुए मुख्यमंत्री आवास जाने का ऐलान किया है।
शिक्षा मंत्री का बयान...
गौरतलब हो कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि सरकार चौथे चरण में 26 हजार से अधिक पदों पर भर्ती कराने जा रही है। उन्होंने परीक्षा और रिजल्ट की तिथियां भी घोषित की हैं।परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच होगी। परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 तक जारी कर दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से कराई जाएगी।