गया के शेरघाटी में एनडीए सम्मेलन: मंच पर गिरे बीजेपी नेता अश्विनी चौबे, एनडीए नेताओं की मौजूदगी

बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे शेरघाटी में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर गिर गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सम्मेलन के लिए मंच पर कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी। जैसे ही अश्विनी चौबे अपनी कुर्सी पर बैठने लगे, पीछे से किसी ने अचानक कुर्सी खींच दी। संतुलन बिगड़ने के कारण वे मंच पर गिर गए।स्टेज पर मौजूद नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत उठाया। इस दौरान अश्विनी चौबे के हाथ और पीठ में......

गया के शेरघाटी में एनडीए सम्मेलन: मंच पर गिरे बीजेपी नेता अश्विनी चौबे, एनडीए नेताओं की मौजूदगी

बिहार के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे शेरघाटी में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर गिर गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।सम्मेलन के लिए मंच पर कुर्सियों की व्यवस्था की गई थी। जैसे ही अश्विनी चौबे अपनी कुर्सी पर बैठने लगे, पीछे से किसी ने अचानक कुर्सी खींच दी। संतुलन बिगड़ने के कारण वे मंच पर गिर गए।स्टेज पर मौजूद नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत उठाया। इस दौरान अश्विनी चौबे के हाथ और पीठ में चोट लगी। कुछ देर के लिए माहौल अफरा-तफरी का रहा, लेकिन बाद में नेताओं ने स्थिति को सामान्य किया।

सोशल मीडिया पर  वायरल
मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो गया जिले का बताया जा रहा है, जहां पर शेरघाटी इलाके में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था।  इस मौके पर एक तरफ जहां एनडीए के कई दिग्गज नेता उपस्थित थे, वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। नेताओं के बैठने के लिए एक मंच बनाया गया था। जहां बैठने के क्रम में अश्विनी चौबे गिर गए। हालांकि अश्विनी चौबे के गिरने के बाद स्टेज पर मौजूद नेता और कार्यकर्ता उन्हें उठाते भी हैं। बताया यह भी जा रहा है कि अश्विनी चौबे के हाथ और पीठ में चोट भी लगी है। इस घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया। हालांकि बाद में नेताओं ने कार्यकर्ताओं को शांत करके माहौल को सामान्य किया। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एनडीए नेताओं की मौजूदगी
वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए अश्विनी चौबे ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन हड़पने वाले, चारा खाने वाले पप्पू के साथ मिलकर मुख्यमंत्री का सपना जो देख रहे हैं। वह पूरा नहीं होगा। बिहार की जनता ने इन दोनों को पहचान चुकी है। अब इनके  झांसे में कोई नहीं आने वाला है।करोड़ों की जमीन का फर्जीवाड़ा करने वाले को चोर नहीं कहेंगे, तो और क्या कहेंगे। पहले जनता की जमीन वापस करो, फिर मुख्यमंत्री बनो। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष उल्टा मोदी और नीतीश सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाकर गुमराह कर रहा है। बिहार की जनता सब जानती है।बता दें कि इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जहां शेरघाटी का यह सम्मेलन जहां भीड़ जुटाने में सफल रहा, वहीं अश्विनी चौबे का मंच पर गिरना पूरे कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण बन गया।