नरेंदर-सरेंडर बयान पर बिहार में सियासी संग्राम, बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी को कहा "पप्पू", बोले-50 गाली दे सकता हूं...मेरे पास डिक्शनरी
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है। वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में दिए गए बयान की आंच बिहार तक जा पहुंची है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नरेंदर-सरेंडर वाले बयान पर सियासी घमासान जारी है। जिसके कारण भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हो गए हैं। इसी बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है और उन्होंने..

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है। वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में दिए गए बयान की आंच बिहार तक जा पहुंची है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नरेंदर-सरेंडर वाले बयान पर सियासी घमासान जारी है। जिसके कारण भाजपा के तमाम नेता कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हो गए हैं। इसी बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है और उन्होंने एक बार फिर राहुल गांधी को पप्पू करार दिया है।
मेरे पास गाली की डिक्शनरी है-दिलीप जायसवाल
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी गाली देने की संस्कृति में विश्वास करते हैं। राहुल अगर तुम्हारी इतनी हिमाकत है तो दिलीप जायसवाल के पास गाली की डिक्शनरी है। मुझे कहेंगे तो 50 गाली राहुल गांधी को दे सकता हूं। मैं राहुल इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि वो हमसे छोटा है और बच्चा है। हालांकि बचपन से 55 तक वह बेचारा युवा ही रह गया। राहुल गांधी मां-बाप के उम्र के प्रधानमंत्री को तुम ताम करते हैं। राहुल गांधी के पतन का यही कारण होगा।
राहुल गांधी देश के सबसे बड़े पप्पू-दिलीप जायसवाल
बता दें कि BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर कहा कि राहुल गांधी देश के सबसे बड़े पप्पू है। राहुल गांधी राजा आदमी हैं। राहुल गांधी AC में रहने वाले नेता है। गर्मी में एयरकंडीशन से बाहर निकलकर क्यों परेशान हो रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी अपने नेताओं से ऐसे मिलते हैं, जैसे कोई चपरासी से मिलता है। जानकारी के लिए बता दें कि PM मोदी 20 जून को सीवान आयेंगे। बड़ी जनसभा भी होगी। वो बिहार को बड़ी सौगात देंगे।
मुद्दों से भटकाकर वाक्युद्ध की तरफ धकेल दिया है
वहीं BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां नरेंद्र मोदी हों वहां जनसभा क्या वहां रैली निकलता है। राहुल गांधी शायद सपने में भी उतनी भीड़ नहीं देख पाएंगे। बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुम कह कर संबोधित करते हैं, यह कहीं से भी उचित नहीं है। हम लोग भी चाहे तो राहुल गांधी को कई गाली दे सकते हैं लेकिन हम लोग का संस्कार ऐसा नहीं है। देश की जनता देख रही है कि राहुल गांधी का किस तरह का संस्कार है। बता दें कि राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान ने राजनीतिक दलों को मुद्दों से भटकाकर वाक्युद्ध की तरफ धकेल दिया है। वहीं नरेंदर- सरेंडर विवाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि क्या भारतीय राजनीति अब मुद्दों से ज्यादा नारों और आरोप-प्रत्यारोप के इर्द-गिर्द घूमने लगी है।