JDU और BJP ने एक-दूसरे के नेताओं को पोस्टर में दी जगह, नीतीश और मोदी साथ-साथ, पटना में NDA की एकजुटता के संकेत या सियासी मजबूरी?,प्रशांत किशोर का तंज
बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों दीवारों पर लगे राजनीतिक पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों ने एक-दूसरे के नेताओं को अपने पोस्टर में जगह देकर राजनीतिक संकेतों की बौछार कर दी है।मंगलवार को जेडीयू कार्यालय के बाहर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई नए पोस्टर लगाए...

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों दीवारों पर लगे राजनीतिक पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों ने एक-दूसरे के नेताओं को अपने पोस्टर में जगह देकर राजनीतिक संकेतों की बौछार कर दी है।मंगलवार को जेडीयू कार्यालय के बाहर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई नए पोस्टर लगाए गए, जिनमें पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखी। इन पोस्टरों में नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी की जोड़ी दिखाते हुए लिखा गया:महिलाओं की जय-जयकार, लग रहे उद्योग मिल रहे रोजगार, नौकरी रोजगार खुशहाल बिहार, फिर से एनडीए सरकार।
JDU दफ्तर में पहली बार मोदी की तस्वीर
बता दें कि यह पहली बार है जब जेडीयू ने अपने दफ्तर की दीवारों पर औपचारिक रूप से मोदी की तस्वीर लगाई है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।वहीं गुरुवार को बीजेपी ने भी अपने कार्यालय में पोस्टर लगाए, जिसमें नीतीश कुमार को जगह दी गई। पोस्टर में लिखा गया:सोच दमदार, काम असरदार, फिर एक बार एनडीए सरकार।
प्रशांत किशोर का तंज: जेडीयू का अस्तित्व नहीं रहेगा
वहीं जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जेडीयू द्वारा लगाए गए मोदी पोस्टर पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा:इस बार नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद जेडीयू का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। फिर तो जेडीयू का दफ्तर भी बीजेपी का हो जाएगा। पटना में दीवारों पर चल रही पोस्टर वॉर ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में चुनावी राजनीति का तापमान चढ़ चुका है। चाहे वह गठबंधन की मजबूरी हो या रणनीतिक मजबूती, दोनों प्रमुख घटक दल बीजेपी और जेडीयू फिलहाल एक-दूसरे को साथ दिखाने में लगे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यह दोस्ती कितनी दूर तक टिकती है।