पटना में सड़क हादसे में 8वीं के छात्र की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप,मां बोली- पड़ोसी ने तस्करी में धकेला

राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सड़क हादसे में 8वीं कक्षा के छात्र उज्ज्वल कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्रियांशु का इलाज फिलहाल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में चल रहा है। उज्ज्वल की मां गौरी देवी ने इस पूरे मामले को सिर्फ एक हादसा मानने से इनकार करते हुए पड़ोस के गोलू और सुमित पर हत्या का आरोप लगाया ....

पटना में सड़क हादसे में 8वीं के छात्र की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप,मां बोली- पड़ोसी ने तस्करी में धकेला

राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सड़क हादसे में 8वीं कक्षा के छात्र उज्ज्वल कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका साथी प्रियांशु गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्रियांशु का इलाज फिलहाल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में चल रहा है। उज्ज्वल की मां गौरी देवी ने इस पूरे मामले को सिर्फ एक हादसा मानने से इनकार करते हुए पड़ोस के गोलू और सुमित पर हत्या का आरोप लगाया है।पूरा मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र के नटराज गली का है।

बेटे को गलत संगत में डाल दिया गया” — मां का आरोप

उज्ज्वल की मां गौरी देवी ने बताया कि - मैं अपने बेटे को चार दिनों से घर में बंद रख रही थी, लेकिन मंगलवार की शाम 6 बजे गोलू ने बार-बार कॉल कर उसे घर से बुलाया और फिर उसे मसौढ़ी भेज दिया। उन्होंने कहा कि  मुझे नहीं पता कि वो क्या करता है, लेकिन वो गलत धंधा करता है। मुझे न्याय चाहिए। उसने गली के लड़कों को बिगाड़ दिया है। इसके बहकावे में गली के लड़के नशे के आदि बन गए हैं। उसने मेरे बेटे को मार डाला। मैं नहीं बचा पाई। 

गोलू ने अस्पताल मेंं छीना बैग और मोबाइल

वहीं पुलिस की पूछताछ में प्रियांशु ने बताया कि मुझे और उज्ज्वल को गोलू ने 250 ग्राम सोना दिया था। इसकी डिलीवरी मसौढ़ी में देनी थी। हमलोगों ने डिलीवरी दे दिया था। उधर से पार्टी ने भी बैग में बिस्कुट कहकर दिया, लेकर लौट रहे थे।इसी दौरान मसौढ़ी रेलवे फाटक से पहले बाइक से टक्कर हो गई और गाड़ी चला रहे उज्ज्वल को गंभीर चोट लग गई। डायल 112 की टीम की मदद से निजी अस्पताल में लाया गया। फिर वहां से PMCH रेफर कर दिया गया, लेकिन PMCH में घुसने से पहले ही गोलू अपने साथियों के साथ पहुंच गया और प्रियांशु से बैग छीन लिया, उज्ज्वल का मोबाइल अपने पास रख लिया। फिर अपने सहयोगियों के साथ उसे कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उज्ज्वल की मौत हो गई। 

स्थानीय लोगों का आरोप

पड़ोस के युवक आदर्श ने बताया कि गोलू पिछले दो वर्षों से शराब का धंधा करता है और पुलिस को भी मैनेज कर लेता है। मोहल्ले के कई लड़के उसकी वजह से बिगड़ चुके हैं। पुलिस वालों को भी मैनेज कर लेता है। वहीं पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी सामने आई है। घायल प्रियांशु का फर्द ब्यान लिया गया है और इसे संबंधित थाने में भेज दिया गया है।