CM नीतीश ने बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल का किया निरीक्षण, कहा- कनेक्टिविटी बेहतर होगी

बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने टनल निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने  सीएम को टनल से बिहार संग्रहालय में प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग..

CM नीतीश ने बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल का किया निरीक्षण, कहा- कनेक्टिविटी बेहतर होगी
CM NITISH

बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने टनल निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने  सीएम को टनल से बिहार संग्रहालय में प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग, पर्यटकों को मिलनेवाली अन्य सुविधाओं आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। 

पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी-सीएम 

अधिकारियों ने बताया कि यह सुरंग करीब 1.5 किलोमीटर लंबी और 8 मीटर चौड़ी होगी, जिसे जमीन से 15 मीटर नीचे बनाया जा रहा है। वहीं सीएम नीतीश  ने कहा कि इस टनल से पर्यटक दोनों म्यूजियम के बीच आसानी से आ-जा सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टनल में पैदल चलने वालों और इलेक्ट्रिक वाहनों दोनों के लिए सुविधा होनी चाहिए। CM ने कहा कि बिहार म्यूजियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और पटना म्यूजियम में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। टनल के बनने से दोनों म्यूजियम की आपसी कनेक्टिविटी बेहतर होगी और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। उन्होंने पार्किंग और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने को कहा।

 बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण करें-सीएम 

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय एवं उसके विस्तारीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सभागार, संग्रह भंडार, गंगा दीर्घा सहित पटना संग्रहालय के विभिन्न भागों के उन्नयन और विस्तारीकरण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भाग बन गया है, वह अच्छा बना है और जो बचा हुआ है उसको भी बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण करें। इस दौरान सीएम नीतीश के अलावा उनके कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।