पटना में मुंबई की तरह चलेगी ओपन डबल डेकर बस, जानें कितना होगा किराया, टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए स्पेशल गाड़ी "कारवां" की भी सुविधा
बिहार सरकार की ओर से पर्यटन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बिहार पर्यटन विभाग, टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए स्पेशल गाड़ी "कारवां" की भी सुविधा दे रही है। यह एक 7 सीटर गाड़ी है। जिसमें TV,AC, माइक्रोवेव, एक फ्रिज, वाई-फाई की भी सुविधा है। इसके बुकिंग के लिए...

बिहार सरकार की ओर से पर्यटन को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है। पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना के गंगा किनारे अब सिर्फ टहलने भर का नहीं बल्कि खुले आसमान में शाही सफर करने का सपना भी पूरा होगा। राजधानी पटना में भी अब मुंबई की तरह ओपन डबल डेकर बस चलेगी। बिहार सरकार ने पटना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है।यह ओपन डबल डेकर बस 40 सीटर है। इसमें नीचे में 20 सीट और ऊपर में 20 सीट है। बस में कई सारी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
बस दीघा रोटरी गोलंबर से कंगन घाट तक जाएगी
इसकी खूबियों पर नजर डालें तो, इसमें आरामदायक सीटें, फ्रिज, माइक्रोवेव, AC और बाथरूम की भी सुविधा दी गई है। ये बस दीघा रोटरी गोलंबर से कंगन घाट तक जाएगी। इसका किराया 100 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। ओपन डबल डेकर बस में ऊपर की छत पूरी तरह से खुली होगी, जिससे पर्यटक शाम के समय झील जैसे JP गंगा पथ पर बैठकर गंगा का मनोरम दृश्य देख सकेंगे।इस डबल डेकर बस में आरामदायक सीटें, एयर कंडीशनिंग और बाथरूम की भी सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही, यात्री सुरक्षा के लिए पैनिक बटन भी लगाया गया है। बस की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और अब बस की सेवा शुरू करने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग से अनुमोदन का इंतजार है।
टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए स्पेशल गाड़ी "कारवां" की भी सुविधा
वहीं इसके अलावा बिहार पर्यटन विभाग, टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए स्पेशल गाड़ी "कारवां" की भी सुविधा दे रही है। यह एक 7 सीटर गाड़ी है। जिसमें TV,AC, माइक्रोवेव, एक फ्रिज, वाई-फाई की भी सुविधा है। इसके बुकिंग के लिए 35 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज देने होंगे।इस बस में पैनिक एक बटन भी है। पर्यटन निगम के अधिकारियों के अनुसार, इस बस की टेस्टिंग हो चुकी है। सिर्फ ट्रांसपोर्ट विभाग से परमिशन का इंतजार है। उसके बाद लोगों के लिए यह शुरू हो जाएगा।
यह एक चलता फिरता होटल
बता दें कि, यह गाड़ी बेहद ही खास है। यह एक चलता फिरता होटल ही है। इस गाड़ी की बुकिंग करके आप बिहार के साथ आस-पास के राज्यों में भी सैर कर सकते हैं। वहीं, पर्यटन विभाग के अधिकारियों की मानें तो ऐसी दो गाड़ियां बिहार टूरिज्म के पास उपलब्ध हैं जबकि दो से तीन नई मॉडल की गाड़ियों की खरीद प्रक्रिया जारी है।
बाथरूम के साथ-साथ गीजर की भी सुविधा
इस गाड़ी में बाथरूम के साथ-साथ गीजर की भी सुविधा है। इसके अलावा 20 मीटर का केबल भी है जिससे कहीं भी बिजली से गाड़ी को कनेक्ट किया जा सकता है।एक बड़ा सा सोफा जबकि चार रिक्लाइनर सोफे हैं। एक बटन दबाते हुए यह सोफे एक बेड का रूप ले लेता है।वहीं, नाइट आउट या लॉन्ग ड्राइव के लिए यह गाड़ी बेहद शानदार मानी जा रही है।
एडवांस पेमेंट करना होगा
इस गाड़ी को कम से कम 250 किलोमीटर के लिए बुक किया जा सकता है। इसके लिए एडवांस पेमेंट करना होगा। इसका किराया 35 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से है।कुल मिलाकर 9-10 हजार रुपए खर्च कर पर्यटक इस गाड़ी पर 250 किमी का सफर नाइट आउट के साथ तय कर सकते हैं। इस तय किलोमीटर से ज्यादा चलने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।वहीं, इसकी बुकिंग ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी की जा सकती है।