तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले में आज सुनवाई, अपनी ही बात से पलट गए लालू के लाल,कहा-.. फोटो मैंने ही पोस्ट की थी,वकील बोले- बिना तलाक शादी अवैध
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में आज (4 जुलाई) सिविल कोर्ट में सुनवाई होनी है। कोर्ट ने पिछली तारीख (21 जून) को सुनवाई स्थगित कर 4 जुलाई की तारीख निर्धारित की थी।इस बीच तेजप्रताप यादव अनुष्का यादव के घर तीन दिन पहले पहुंचे और सार्वजनिक रूप से यह कबूल किया कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुई थीं, वो उन्होंने ही पोस्ट की थीं। तेजप्रताप...

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के तलाक मामले में आज (4 जुलाई) सिविल कोर्ट में सुनवाई होनी है। कोर्ट ने पिछली तारीख (21 जून) को सुनवाई स्थगित कर 4 जुलाई की तारीख निर्धारित की थी।इस बीच तेजप्रताप यादव अनुष्का यादव के घर तीन दिन पहले पहुंचे और सार्वजनिक रूप से यह कबूल किया कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुई थीं, वो उन्होंने ही पोस्ट की थीं। तेजप्रताप ने यह भी कहा कि “यह मेरा पारिवारिक रिश्ता है, कोई रोक थोड़े ही देगा।”
हालांकि यह बयान तेजप्रताप की पहले की सफाई से उलट है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी आईडी हैक हो गई थी और तस्वीरें किसी और ने पोस्ट की थीं।बता दें कि तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को बड़े ही धूमधाम से हुई थी। ऐश्वर्या राय, पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी हैं लेकिन शादी के एक साल बाद ही विवाद सामने आने लगे।2019 में ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि उन्हें राबड़ी देवी ने मारा और गार्ड ने दुर्व्यवहार किया। इसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया। ऐश्वर्या ने हाल ही में तेजप्रताप और अनुष्का के संबंध पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब वह 12 साल से रिलेशनशिप में थे तो मुझसे शादी क्यों की?”वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव ने भी ऐश्वर्या पर आरोप लगाए थे।
कानूनी नजरिया और एक्स्ट्रा मैरिटल विवाद
वहीं हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील सर्वदेव सिंह ने कहा-जब तलाक का मामला अदालत में लंबित हो और इस हालत में एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन स्थापित करना या उसे सामने लाना अपराध की श्रेणी में आता है। अगर वह व्यक्ति सरकारी पद पर होता, तो नौकरी से बर्खास्त तक किया जा सकता था। यदि तेजप्रताप और अनुष्का ने शादी कर ली है, तो यह हिंदू मैरिज एक्ट के तहत गैरकानूनी माना जाएगा।
तेजप्रताप अपनी ही बात से उलट गए
गौरतलब हो कि 24 मई 2025 की शाम तेजप्रताप के सोशल अकाउंट से पोस्ट कर बताया गया था- 'हम दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं।’ हालांकि, तेजप्रताप ने बाद में इसका खंडन किया और अपने X अकाउंट पर लिखा, ‘मेरी आईडी हैक करके झूठी खबर दी गई है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें’ लेकिन अब तेजप्रताप ने कह दिया है कि ये फोटो उन्होंने ही पोस्ट की थी। यानी तेजप्रताप अपनी ही बात से उलट गए।