हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार आज दिल्ली होंगे रवाना, पीएम मोदी- अमित शाह के साथ अहम बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा होगा। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज शाम 3:30 बजे पटना से दिल्ली........

हिजाब विवाद के बाद नीतीश कुमार आज दिल्ली होंगे रवाना, पीएम मोदी- अमित शाह के साथ अहम बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह उनका पहला दिल्ली दौरा होगा। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज शाम 3:30 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा है।

हिजाब विवाद के बीच दिल्ली दौरा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल के दिनों में हिजाब विवाद को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा एक महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद देशभर में इसका विरोध हुआ।इसी सियासी माहौल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा और प्रधानमंत्री मोदी से प्रस्तावित मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बड़ी मुलाकात
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। एनडीए को कुल 202 सीटों पर प्रचंड बहुमत मिला है।वहीं इस शानदार जीत के बाद पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार शामिल हुए थे। अब चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली औपचारिक मुलाकात होने जा रही है।