महागठबंधन की बैठक से पहले सीएम हाउस में बीजेपी और जेडीयू की मीटिंग, सम्राट चौधरी- दिलीप जायसवाल-नित्यानंद पहुंचे एक अणे मार्ग
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन ने अपनी रणनीतिक बैठकों की रफ्तार तेज कर दी है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू में भी रणनीति तैयार हो रही है। इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने बीजेपी के कई दिग्गज नेता उनके आवास पर पहुंचे। इनमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री..

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर महागठबंधन ने अपनी रणनीतिक बैठकों की रफ्तार तेज कर दी है तो वहीं दूसरी ओर चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू में भी रणनीति तैयार हो रही है। इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने बीजेपी के कई दिग्गज नेता उनके आवास पर पहुंचे। इनमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित अन्य नेता शामिल हैं। बीजेपी के कई नेताओं के एक साथ सीएम हाउस पहुंचने पर सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई।
चुनाव की रणनीति पर मंथन
सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को मधुबनी जिले में होने वाले कार्यक्रम को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई। इसके अलावा एनडीए नेताओं ने आगामी बिहार चुनाव की रणनीति पर भी मंथन किया। जानकारी के अनुसार पटना के एक, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार को बीजेपी और जेडीयू की अहम बैठक हुई।
पीएम मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
बता दें कि इस बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के आगामी दौरे, बिहार चुनाव और एनडीए की प्रचार की रणनीति जैसे मुद्दों पर बीजेपी नेताओं ने नीतीश के साथ मंथन किया। बता दें कि पीएम मोदी आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। पीएम मोदी मधुबनी से बिहार को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे।