एनडीए में वापसी को लेकर उठ रही चर्चाओं के बीच सहनी का आया बड़ा बयान, कहा-भाजपा की नैया डावाडोल... वहां नहीं जाऊंगा
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने राजधानी पटना में आयोजित एक मिलन समारोह में न सिर्फ एनडीए में लौटने की संभावना से इनकार किया, बल्कि यह भी ऐलान कर दिया कि वो महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी नुरुल होदा ने वीआईपी की सदस्यता ली, जिससे पार्टी को एक सियासी संबल भी मिला। वीआईपी सुप्रीमो...

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने राजधानी पटना में आयोजित एक मिलन समारोह में न सिर्फ एनडीए में लौटने की संभावना से इनकार किया, बल्कि यह भी ऐलान कर दिया कि वो महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं। इस कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी नुरुल होदा ने वीआईपी की सदस्यता ली, जिससे पार्टी को एक सियासी संबल भी मिला। वीआईपी सुप्रीमो ने यह भी कहा कि वो महागठबंधन में 17 अप्रैल को होने वाली अहम बैठक में वह शामिल होंगे, जहां सीट शेयरिंग को लेकर निर्णय होगा।
भाजपा की चाल अब सब समझ चुके हैं-मुकेश सहनी
उन्होंने कहा मेरे विधायक तोड़ लिए गए, फिर भी मैं झुका नहीं। भाजपा की चाल अब सब समझ चुके हैं। अब मैं एनडीए में कभी नहीं जाऊंगा। एनडीए में संभावित वापसी को लेकर उठ रही चर्चाओं के बीच सहनी ने दो टूक कहा-भाजपा की नैया डावाडोल है, मैं वहां नहीं जाऊंगा। मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी सभी जाति और धर्म की पार्टी है। यह सिर्फ मल्लाह की पार्टी नहीं है, हालांकि बिहार में मल्लाह की सबसे ज्यादा ताकत है। वहीं मुकेश सहनी ने दिलीप जायसवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी को पता है कि केवल वे ही उनकी नैया पार लगा सकते हैं। इसलिए बीजेपी उनके बारे में बयान दे रही है। हालांकि मुकेश सहनी के इस बयान के कई मतलब लगाए जा रहे हैं।
चिराग पासवान को संदेश
वहीं चिराग पासवान को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम 50 सीटें लें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी कहती है कि मुकेश सहनी आने वाले हैं, इसलिए कम सीटें मिलेंगी, तो इस पर विश्वास न करें और अपनी ताकत से सीटें हासिल करें। उन्होंने कहा कि उनके साथ इतना कुछ होने के बावजूद बीजेपी उनका इंतजार कर रही है, इसका मतलब है कि बीजेपी बिहार में कमजोर है।