शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूल 22 अप्रैल को रहेंगे बंद

राजधानी पटना में 22 अप्रैल को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। यह निर्णय भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के ऐतिहासिक एयर शो के आयोजन के मद्देनज़र लिया गया है।पटना के जेपी गंगा पथ पर 22 और 23 अप्रैल 2025 को होने वाले इस भव्य आयोजन में वायुसेना के नौ अत्याधुनिक विमान अपनी हैरतअंगेज करतबों का..

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूल 22 अप्रैल को रहेंगे बंद

राजधानी पटना में 22 अप्रैल को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। यह निर्णय भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के ऐतिहासिक एयर शो के आयोजन के मद्देनज़र लिया गया है।पटना के जेपी गंगा पथ पर 22 और 23 अप्रैल 2025 को होने वाले इस भव्य आयोजन में वायुसेना के नौ अत्याधुनिक विमान अपनी हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन करेंगे।  22 अप्रैल को यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से समर्पित है। मुख्य कार्यक्रम 23 अप्रैल को आयोजित होगा, जिसमें सीएम नीतीश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन न केवल सैन्य शक्ति का प्रदर्शन होगा, बल्कि यह बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा।

विमानों के करतबों का लाइव प्रदर्शन 

बता दें कि शिक्षा विभाग का यह कदम छात्रों को इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनाने और भारतीय वायुसेना के कार्यशैली, अनुशासन और तकनीकी कौशल से परिचित कराने के उद्देश्य से उठाया गया है। 22 अप्रैल को बच्चों और युवाओं को सूर्य किरण टीम के विमानों के करतबों का लाइव प्रदर्शन दिखाया जाएगा। यह न केवल राष्ट्रभक्ति को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि वायुसेना में करियर के अवसरों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा। इस दिन का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी देना है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना की कार्यशैली,अनुशासन और सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा। कार्यक्रम स्थल पर बैठने और अवलोकन की समुचित व्यवस्था की गई है। 

पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

 इस कार्यक्रम के दौरान पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, शौचालय, मेडिकल सुविधा, पेयजल और बम निरोधक दस्तों की तैनाती की जाएगी। गंगा पथ क्षेत्र में 21 से 23 अप्रैल तक एयर स्पेस को वायुसेना के लिए आरक्षित रखा जाएगा, और दर्शकों से गर्मी से बचने के लिए पानी साथ लाने की अपील की गई है। इस मौके पर भारतीय वायुसेना के के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।