जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा-13 दिन बाद संवेदनशील बेटा एम्स पहुंचा...न राजनीति में भरोसा ..ना परिवार में अपनापन
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल यानी मंगलवार को दिल्ली में हुई आरजेडी कांग्रेस की अहम बैठक के बाद अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने एम्स पहुंचे थे।पिता से मिलने के बाद देर रात पटना एयरपोर्ट पहुंचे तेजस्वी ने कहा, 'लालू जी से भी मिलने गए थे, उनकी सेहत में पहले से काफी ज्यादा सुधार है। जल्द पूरी तरीके..

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल यानी मंगलवार को दिल्ली में हुई आरजेडी कांग्रेस की अहम बैठक के बाद अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने एम्स पहुंचे थे।पिता से मिलने के बाद देर रात पटना एयरपोर्ट पहुंचे तेजस्वी ने कहा, 'लालू जी से भी मिलने गए थे, उनकी सेहत में पहले से काफी ज्यादा सुधार है। जल्द पूरी तरीके से स्वस्थ होकर वापस पटना आ जाएंगे। इस पर जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। बुधवार (16 अप्रैल) को एक्स पर बयान पोस्ट कर उन्होंने कहा कि आरजेडी में तो लालू प्रसाद यादव को पहले ही अपंग बना दिया गया था, अब क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए हैं?
300 घंटे बाद 'संवेदनशील बेटा' एम्स पहुंचा
जेडीयू के नेता नीरज कुमार ने कहा 13 दिन बाद यानी 300 घंटे बाद 'संवेदनशील बेटा' एम्स पहुंचा। न राजनीति में भरोसा रहा, ना परिवार में अपनापन। यही है आरजेडी का राजनीतिक और पारिवारिक मॉडल।दरअसल, दिल्ली में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आरजेडी और कांग्रेस के बीच लगभग 45 मिनट तक मीटिंग हुई।
बिहार की जनता को एहसास है
जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी कहते हैं कि नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है, लालू प्रसाद यादव को किसने हाईजैक कर लिया है। 300 घंटे के बाद तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने जाते हैं। पिता आईसीयू में हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वे डिफॉल्ट हो गए क्या? तो उनका पदमुक्त कर दीजिए। नीतीश कुमार हाईजैक हो जाएंगे कोई पैदा लिया है? नीतीश कुमार जिस तरफ देखते हैं उधर राजनीति की दिशा चल पड़ती है। ये बिहार की जनता को एहसास है।