बीजेपी ने आरजेडी के इन विधायकों को बताया फरार, एक्स पर लिखा- भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या ..? फैसला आपका.. सोचिएगा जरूर

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। चुनाव के लिए सभी दल मैदान में उतर चुके हैं। सब अपने-अपने अंदाज में जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपने कामों को गिना रहे हैं या फिर नए वादों के साथ वोटर्स को भविष्य दिखा रहे हैं। वहीं राज्य की दो प्रमुख पार्टियां आरजेडी और बीजेपी के बीच ज़ुबानी जंग के अलावा...

बीजेपी ने आरजेडी के इन विधायकों को बताया फरार, एक्स पर लिखा- भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या ..? फैसला आपका.. सोचिएगा जरूर

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। चुनाव के लिए सभी दल मैदान में उतर चुके हैं। सब अपने-अपने अंदाज में जनता के बीच पहुंच रहे हैं और अपने कामों को गिना रहे हैं या फिर नए वादों के साथ वोटर्स को भविष्य दिखा रहे हैं। वहीं राज्य की दो प्रमुख पार्टियां आरजेडी और बीजेपी के बीच ज़ुबानी जंग के अलावा सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ पोस्ट शेयर के साथ साथ पोस्टर वार भी जारी है। इसी बीच बीजेपी ने  एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लालू यादव की पार्टी पर जोरदार हमला बोला है।

आरजेडी के तीन विधायकों पर निशाना

दरअसल बीजेपी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक धमाकेदार पोस्ट शेयर करते हुए RJD के तीन विधायकों- रीतलाल यादव, शंभू नाथ यादव और मनोज यादव को "फरार" बताते हुए उन पर निशाना साधा है। पोस्ट में लिखा है- "अगर RJD के हाथ आई सत्ता इस बार तो न जाने क्या होगा बिहार का हाल। भ्रष्टाचारियों को सत्ता में लाना है या बिहार को सुरक्षित बनाना है? फैसला आपका है, सोचिएगा ज़रूर।" बीजेपी के इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।

रीतलाल यादव के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी 

जानकारी के लिए बता दें कि दानापुर विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर हाल ही में पुलिस ने छापेमारी की थी। बिल्डर कुमार गौरव से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में यह कार्रवाई हुई थी। वहीं बक्सर के ब्रह्मपुर से विधायक शंभू नाथ यादव पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है। तीन विधायकों में से एक मोतिहारी के कल्याणपुर से विधायक मनोज यादव हैं। उनपर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और नाजायज भीड़ जमा करने जैसे गंभीर आरोप हैं। उन पर एनएच पर बनाए गए अवैध कट को बंद करने के दौरान प्रशासनिक कार्रवाई में हस्तक्षेप करने का आरोप है। गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव लगातार सोशल मीडिया पर बिहार में अपराधों की घटनाओं को उजागर करते हुए राज्य की एनडीए सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। ऐसे में बीजेपी की इस कार्रवाई को राजनीतिक जवाबी हमला माना जा रहा है।