बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा..राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, साइबर थाने में केस दर्ज, हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन

अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश के कई जिले के जिला अधिकारियों को धमकी भरा ईमेल मिला है।  यह ईमेल सोमवार रात को भेजा गया। जिसमें राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई । इस मेल में लिखा था बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा जिससे साफ है कि किसी बड़ी साजिश की धमकी दी गई है। राम मंदिर ट्रस्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या..

बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा..राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, साइबर थाने में केस दर्ज, हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
RAM MANDIR

अयोध्या में राम जन्मभूमि ट्रस्ट और उत्तर प्रदेश के कई जिले के जिला अधिकारियों को धमकी भरा ईमेल मिला है।  यह ईमेल सोमवार रात को भेजा गया। जिसमें राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की चेतावनी दी गई । इस मेल में लिखा था बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा..वरना, बम से उड़ा देंगे। जिससे साफ है कि किसी बड़ी साजिश की धमकी दी गई है। राम मंदिर ट्रस्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।  इस मेल के बाद हड़कंप मच गया है। धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। 

सर्च अभियान में कुछ भी नहीं मिला था

बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद मामले में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रविवार को भेजे गए ईमेल में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाने की हिदायत दी गई थी। ईमेल मिलने के बाद व्यापक सर्च अभियान चलाया गया था और सतर्कता बढ़ा दी गई थी। हालांकि, सर्च अभियान में कुछ भी नहीं मिला था फिर भी मामले को गंभीरता से लेते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अयोध्या पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से बचें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं

बता दें कि अयोध्या में हर रोज देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। संदिग्ध ई-मेल की सूचना मिलते ही तमिलनाडु की साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। जिससे ई-मेल भेजे जाने की सटीक लोकेशन और इसके पीछे मौजूद शातिर की पहचान की जा सके। बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से कई बार धमकी मिल चुकी है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू भी कई बार धमकी दे चुका है। बता दें कि  पुलिस फिलहाल ईमेल की तकनीकी जांच कर रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है। इतना ही नहीं, सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के 10 से 15 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बम धमाके की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए हैं। मेल में कलेक्ट्रेट भवनों को उड़ाने की चेतावनी दी गई है, जिससे अन्य जिलों में भी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है।