पटना में दो पक्षों की गोलीबारी में हलवाई की मौत, परिवार में मचा चीख पुकार 

पटना में दो पक्षों की गोलीबारी में हलवाई की मौत, परिवार में मचा चीख पुकार 

PATNA : राजधानी पटना में खाकी का खौफ खत्म होता हुआ दिख रहा है. इसी का नतीजा है कि बेखौफ अपराधी किसी की भी हत्या कहीं भी कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना के पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना के कस्बा इलाके से सामने आया है. जहां बेखौफ अपराधियों ने गोलीबारी की जिसमें गोली लगने से एक हलवाई की मौत हो गई है. मृतक हलवाई की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है.

 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मेंहदीगंज थाना के कसवा इलाके में श्राद्धकर्म का भोज था. जिसमें नीमंत्रण में जमीन कारोबारी आए हुए थे. जहां दो जमीन कारोबारी बात करने के दौरान आपस में उलझ गए और एक दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली हलवाई मनीष को जा लगी. आनन-फानन में मनीष को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

 

जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही, पुलिस और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU