हाजीपुर पुलिस की लापरवाही आई सामने, अभियुक्त हथकड़ी और रस्सा अपने हाथ में लेकर घुमा पूरा अस्पताल, वीडियो वायरल
HAJIPUR : बिहार पुलिस के कई ऐसे कारनामे हैं. जिसके कारण से वह हमेशा विवादों में रहती है. उनके विभाग के लोग ही कुछ ऐसी हरकत करते है जिससे पूरा महकमा का बदनामी होता है. अब जो खबर आपको बताने जा रहे हैं. वह बिहार पुलिस उन कारनामों में चार चांद लगाने में यह खबर भी बहुत मददगार साबित होगा. बिहार पुलिस की फजीहत करने वाली ये खबर सामने आई है. बिहार के हाजीपुर के हाजीपुर औद्योगिक थाना से. जहां शराब के साथ गिरफ्तार एक आरोपी को पुलिस मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर आई थी. जहां पर पुलिस ने आरोपी का हथकड़ी पकड़ने के बजाय हथकड़ी का रस्सा आरोपी को ही पकड़ा दिया और घूमने लगा.
दरअसल, शराब के साथ एक व्यक्ति को हाजीपुर औद्योगिक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार की और उसके मेडिकल जांच के लिए उसे सदर अस्पताल लेकर गई .जहां देखा गया कि, अभियुक्त का हथकड़ी पकड़ने के बजाय पुलिस ऐसे ही घूम रही है और गिरफ्तार व्यक्ति अपना हथकड़ी और उसका रस्सा खुद ही पड़कर हॉस्पिटल में घूम रहा है. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है और हर जगह पुलिस की किरकिरी हो रही है.
आपको बता दे कि, औद्योगिक थाने की पुलिस ने दो बोतल शराब के साथ पासवान चौक से एक व्यक्ति जिसका नाम धर्मेंद्र कुमार है उसको गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए धर्मेंद्र को पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर अस्पताल में जांच करने के लिए पहुंची थी. जहां पुलिस कर्मियों ने हथकड़ी लगाकर रस्सा गिरफ्तार धर्मेंद्र के हाथों में देकर पुलिसकर्मी घूम रहा था. जो बहुत ही पुलिस विभाग को शर्मसार कर देने वाली बात है. पुलिस विभाग को इस पर विचार करना चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. अभी हाल में ही हाजीपुर नगर थाने की पुलिस के गिरफ्त से एक आरोपी भाग गया था. हालाकि, पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया था. अगर पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों को ऐसे ही हथकड़ी के साथ रस्सा उसके हाथों में देकर देकर छोड़ दे तो के वो अपराधी भागेगा की नहीं? ये बड़ा सवाल है. इस पर पुलिस विभाग को सोचने की जरूरत है. खैर, ऐसा दोबारा ना हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करनी की जरूरत विभाग की है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU