ट्रकों वालों से पैसा वसूलने के आरोप में ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन पर FIR, DIG ने जारी किए आदेश
BIHAR POLICE : बिहार में ट्रकों वालों से अवैध पैसे की उगाही करना खाकी वर्दी वालों का पुराना बिजनेस रहा है. हर बार इन पर आरोप लगता हैं और यह लोग आराम से आरोप से बरी भी हो जाते है, लेकिन बिहार के पूर्वी चंपारण में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. वहां के डीआईजी ने एक ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. ट्रैफिक डीएसपी पर ट्रकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद डीआईजी हर किशोर राय ने ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है. डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन दलालों पर केस किया है.
खाकी को शर्मसार कर देने वाले उस ट्रैफिक डीएसपी की पहचान दिलीप कुमार के रूप में हुई है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, बेतिया डीआईजी हरकिशोर राय ने बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है. ट्रैफिक डीएसपी पर यूपी से आने वाली ट्रकों से पैसा वसूलने का आरोप लगा था. इस आरोप की विभागीय स्तर पर जांच की गयी. जांच रिपोर्ट में यह कहा गया कि डीएसपी पर लगे आरोप सही हैं. रिपोर्ट के आधार पर डीआईजी ने कानून के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया है.
डीएसपी पर कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. डीआईजी हरिकिशोर राय ने बताया कि आरोपी डीएसपी के खिलाफ सरकार को पत्र लिखा गया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU