पटना में दो मासूमों की नृशंस हत्या:, बेड पर मिली भाई-बहन की बॉडी; मर्डर के बाद बाहर से गेट बंद किया, FSL टीम कर रही जांच

राजधानी पटना से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में गुरुवार को एक ही घर में भाई-बहन की हत्या कर शव को जलाने की सनसनीखेज वारदात हुई। मृतकों की पहचान 14 वर्षीय अंजलि कुमारी और 12 वर्षीय अंशु कुमार के रूप में हुई है।घटना तब हुई जब दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर पर अकेले थे। बेड पर दोनों के जले हुए शव मिले हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।परिवार और पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है। उस वक्त घर में सिर्फ बच्चे ही मौजूद थे। कमरे का .....

पटना में दो मासूमों की नृशंस हत्या:, बेड पर मिली भाई-बहन की बॉडी; मर्डर के बाद बाहर से गेट बंद किया, FSL टीम कर रही जांच

राजधानी पटना से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में गुरुवार को एक ही घर में भाई-बहन की हत्या कर शव को जलाने की सनसनीखेज वारदात हुई। मृतकों की पहचान 14 वर्षीय अंजलि कुमारी और 12 वर्षीय अंशु कुमार के रूप में हुई है।घटना तब हुई जब दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर पर अकेले थे। बेड पर दोनों के जले हुए शव मिले हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।परिवार और पुलिस के अनुसार, घटना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच की है। उस वक्त घर में सिर्फ बच्चे ही मौजूद थे। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था, और घर का मेन गेट अंदर से लॉक था।

 दूर-दूर तक कोई सीसीटीवी भी नहीं
जब बच्चों की मां शोभा देवी, जो AIIMS में सिक्योरिटी गार्ड हैं, घर पहुंचीं तो धुएं और जलने की बदबू महसूस हुई। उन्होंने पड़ोस में काम कर रहे मजदूरों की मदद से पीछे से दरवाजा खुलवाया, तो बेड पर भाई-बहन के अधजले शव पड़े मिले।परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।स्थानीय लोगों और परिजनों का मानना है कि किसी ने बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद शवों को पेट्रोल डालकर जलाया। घटनास्थल पर पेट्रोल की गंध भी पाई गई है। घटनास्थल या इससे दूर-दूर तक कोई सीसीटीवी भी नहीं है।

पुलिस जांच में जुटी, FSL टीम ने जुटाए सबूत
लोगों ने यह भी कहा कि अगर बच्चों को जिंदा जलाया गया होता, तो चीखने-चिल्लाने की आवाज जरूर आती। लेकिन घर से कोई शोर नहीं सुना गया, जिससे यह संकेत मिलता है कि हत्या पहले ही हो चुकी थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया। घर में CCTV कैमरे नहीं थे, जिससे जांच को चुनौती मिल रही है।बच्चों के पिता ललन गुप्ता, जो चुनाव आयोग में कार्यरत हैं, ने आरोप लगाया कि किसी ने सुनियोजित तरीके से घर में घुसकर दोनों की हत्या की और फिर सबूत मिटाने के लिए आग लगाई।

घटना की सूचना मिलने पर फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा,घटनास्थल पर पहुंचे फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि 'जब वह शोभा देवी के घर पहुंचे तो घटनास्थल पर पेट्रोल की महक रही थी। लोगों ने ऐसी आशंका जताई है कि पहले दोनों को हत्या के बाद पेट्रोल से जला दिया गया होगा और उसके बाद फिर उनके कमरे को बंद करने के बाद अपराधी पीछे के रास्ते से निकल भागे होंगे।'पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गुरुवार को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाया था।बता दें कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चों की मौत जलने से हुई या जलाकर उनकी हत्या की गई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने लाकर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।