पटना में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, चालक फरार
राजधानी पटना में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी, एनएच 30 के पास घटी, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया।मृतकों की पहचान मुकेश कुमार (40 वर्ष) और छोटू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक पटना के पंडारक थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और यहां किराए के मकान में रहकर प्राइवेट नौकरी .....

राजधानी पटना में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बाईपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी, एनएच 30 के पास घटी, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया।मृतकों की पहचान मुकेश कुमार (40 वर्ष) और छोटू कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों युवक पटना के पंडारक थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और यहां किराए के मकान में रहकर प्राइवेट नौकरी करते थे।
काम से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात दोनों युवक अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान छोटी पहाड़ी के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बाईपास थाना और जीरो माइल ट्रैफिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) भेजा गया।
चालक की तलाश जारी
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। जीरो माइल ट्रैफिक थाना प्रभारी नीरज कुमार झा ने बताया कि घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके।आधार कार्ड और मोबाइल से हुई पहचान, परिवार को दी गई सूचना
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मौके पर मिले बैग में रखे आधार कार्ड और मोबाइल फोन से की गई। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।