पटना में दिल दहला देने वाली घटना:, घर में सो रहे 2 बच्चे जिंदा जले, हत्या की आशंका

राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक घर में आग लगने से दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान अंजली और अंश के रूप में हुई है।सूत्रों के मुताबिक, मृतक बच्चों के पिता चुनाव आयोग, पटना कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी हैं, जबकि मां पटना एम्स में गार्ड की नौकरी करती हैं। दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर में आराम कर रहे थे। उसी दौरान घर में अचानक आग लग गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय पुलिस, प्रशासन...

पटना में दिल दहला देने वाली घटना:, घर में सो रहे 2 बच्चे जिंदा जले, हत्या की आशंका

राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक घर में आग लगने से दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान अंजली और अंश के रूप में हुई है।सूत्रों के मुताबिक, मृतक बच्चों के पिता चुनाव आयोग, पटना कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी हैं, जबकि मां पटना एम्स में गार्ड की नौकरी करती हैं। दोनों बच्चे स्कूल से लौटकर घर में आराम कर रहे थे। उसी दौरान घर में अचानक आग लग गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय पुलिस, प्रशासन, एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची।

परिजनों का आरोप – यह आग नहीं, हत्या है
आपको बता दें कि घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची है। एसएफएल की टीम को बुलाकर पूरे मामले की तफ्तीश की जा रही है। फिलहाल मृतक बच्चों के पिता ने इस घटना को सुनियोजित हत्या बताते हुए  पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी कर सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं घटनास्थल पर फुलवारीशरीफ डीएसपी-2 दीपक कुमार पहुंचे और उन्होंने बताया है कि दो बच्चे को जलाकर मार डाला गया है।फिलहाल घटनास्थल पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। घटना के बाद नगमा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों में गहरा गुस्सा और आक्रोश है। कई लोग यह मान रहे हैं कि यह एक सुनियोजित साजिश हो सकती है।