महुआ में तेजप्रताप यादव का तेज हमला: तेजस्वी को दी बांसुरी बजाने की चुनौती, विधायक को बताया ‘बहरूपिया’
बिहार में चुनावी माहौल गरम है और महुआ विधानसभा सीट एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। गुरुवार को प्रचार अभियान के तहत राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने अंदाज़ में विरोधियों पर तीखा हमला बोला।सभा को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती देते हुए कहा –“वो बांसुरी बजाकर दिखाएं, फिर हम मानेंगे कि कृष्ण कौन है और अर्जुन कौन।”तेजप्रताप यादव ने इशारों में खुद को ‘कृष्ण’ और तेजस्वी यादव को ‘....

बिहार में चुनावी माहौल गरम है और महुआ विधानसभा सीट एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। गुरुवार को प्रचार अभियान के तहत राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने अंदाज़ में विरोधियों पर तीखा हमला बोला।सभा को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती देते हुए कहा –“वो बांसुरी बजाकर दिखाएं, फिर हम मानेंगे कि कृष्ण कौन है और अर्जुन कौन।”तेजप्रताप यादव ने इशारों में खुद को ‘कृष्ण’ और तेजस्वी यादव को ‘अर्जुन’ साबित करने की परंपरा को फिर दोहराया।
मौजूदा विधायक को बताया ‘बहरूपिया’
वहीं तेजप्रताप ने महुआ के वर्तमान राजद विधायक मुकेश रोशन पर भी करारा तंज कसते हुए उन्हें ‘बहरूपिया’ कहा। उन्होंने मंच से जनता से अपील की:“अगर बहरूपिया आपके यहां आता है तो उसे झुनझुना दे दीजिए।”तेजप्रताप ने यह भी जोड़ा कि जब-जब वे महुआ आते हैं, मौजूदा विधायक रोने लगते हैं।जनसभा में भावनात्मक अपील करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि मेरे शरीर में किसका खून है, यह सामाजिक न्याय के मसीहा लालू यादव का खून है। अगर आप हमको जिताने का काम कर रहे हैं। तो आप लोग लालू जी को जीतने का काम कर रहे हैं।