पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी के साथ मारपीट, हाथ-पैर में चोट,विधायक ने खींचा वीडियो...भड़के डॉक्टर और गार्ड्स
बाहुबली आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आनंद व उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह के साथ पटना एम्स (AIIMS) में मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना बुधवार रात की है जब दोनों अपने समर्थकों के साथ पाटलीपुत्र शूटिंग एकेडमी के घायल छात्र अंकित कुमार से मिलने पहुंचे थे। अंकित का इलाज एम्स में चल रहा था।डॉ. आयुषी सिंह ने आरोप लगाया कि अंकित के पैर में प्लास्टर होने के बावजूद लगातार खून बह रहा था, लेकिन डॉक्टरों ने मरीज को रेफर करने के निर्देश के बावजूद अस्पताल में रखा और परिजनों को कोई सूचना नहीं दी। जब उन्होंने डॉक्टर....

बाहुबली आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आनंद व उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह के साथ पटना एम्स (AIIMS) में मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना बुधवार रात की है जब दोनों अपने समर्थकों के साथ पाटलीपुत्र शूटिंग एकेडमी के घायल छात्र अंकित कुमार से मिलने पहुंचे थे। अंकित का इलाज एम्स में चल रहा था।डॉ. आयुषी सिंह ने आरोप लगाया कि अंकित के पैर में प्लास्टर होने के बावजूद लगातार खून बह रहा था, लेकिन डॉक्टरों ने मरीज को रेफर करने के निर्देश के बावजूद अस्पताल में रखा और परिजनों को कोई सूचना नहीं दी। जब उन्होंने डॉक्टर से सवाल किया तो डॉक्टर आदिल भड़क गए और कहासुनी शुरू हो गई।
विधायक ने खींचा वीडियो
इस दौरान विधायक चेतन आनंद ने मरीज की तस्वीर खींचकर स्वास्थ्य मंत्री को कॉल करने की कोशिश की, जिससे विवाद और बढ़ गया। डॉ. आदिल ने कथित रूप से गाली-गलौज शुरू कर दी और गार्ड्स को बुला लिया।डॉ. आयुषी सिंह ने पुलिस में दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि गार्ड इमरान ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की, धक्का-मुक्की की गई, जिससे उनकी कलाई और पैर में चोटें आईं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके गले की चेन और घड़ी भी ले ली गई। जब दोनों बाहर निकलने लगे तो उनकी गाड़ी पर हमला किया गया और कुछ दूर तक पीछा भी किया गया।
पुलिस जांच में जुटी
नगर पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप सिंह ने बताया कि, 'AIIMS में कल रात दो पक्षों के बीच में गाली गलौज मारपीट और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें से एक डॉक्टर आयुषी सिंह( चेतन आनंद की पत्नी) हैं। उनके द्वारा एक आवेदन फुलवारी शरीफ थाने को दिया गया है।उनके साथ एम्स प्रशासन में एक डॉक्टर और स्टाफ द्वारा गाली गलौज और दुर्व्यवहार किया गया है। जिसमें प्राथमिक दर्ज की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।'वहीं दूसरे पक्ष एम्स प्रशासन की तरफ से भी एक आवेदन पुलिस को दिया गया है। उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से इसमें कार्रवाई की जाएगी।वहीं विधायक चेतन आनंद की पत्नी डॉ. आयुषी सिंह ने कहा कि अगर हम नहीं भागते तो मेरे पति पर भी हमला हो जाता। मैं डॉक्टर हूं, पति विधायक हैं। अगर हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है तो आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा।