बिहार में मौसम का कहर: पटना-हाजीपुर- कटिहार में सुबह तेज बारिश,AIIMS परिसर में भरा पानी, 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना, हाजीपुर, कटिहार में शुक्रवार सुबह तेज बारिश हुई। बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। पटना AIIMS कैंपस में वाटर लॉगिंग हैं। दानापुर के कई इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है।इधर, नालंदा में काले बादल छाए हैं। छपरा में बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने पटना,नालंदा, गया ,जमुई,अरवल, जहानाबाद,नवादा, शेखपुरा,लखीसराय,खगड़िया,मुंगेर,भागलपुर,बांका में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों आज...

बिहार में मॉनसून फिर से सक्रिय हो गया है। शुक्रवार सुबह पटना, हाजीपुर और कटिहार में तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। सबसे गंभीर स्थिति पटना AIIMS के बाहर देखने को मिली, जहां भारी बारिश के बाद वॉटर लॉगिंग हो गया है। इसके अलावा दानापुर के कई इलाकों में भी पानी भरने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 25 जिलों में यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पटना, नालंदा, गया, जमुई, अरवल, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर और बांका जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवा, आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।वहीं, 25 अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें शामिल हैं गोपालगंज, सीवान, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, अरवल और औरंगाबाद।
नालंदा और छपरा में भी मौसम बदला
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन जिलों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।वहीं नालंदा में सुबह से घने काले बादल छाए हुए हैं जबकि छपरा में बूंदाबांदी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे तक बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात की आशंका बनी हुई है।स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने, राहत व बचाव दलों को तैयार रखने और जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
धूप-छांव का सिलसिला जारी
गुरुवार को लखीसराय में झमाझम बारिश हुई थी, जबकि बाकी जिलों में धूप-छांव का सिलसिला जारी रहा। शुक्रवार को दोबारा तेज बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है।पटना AIIMS समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे नियमित कार्यों और ट्रैफिक मूवमेंट पर भी असर पड़ा है।