BPSC रीएग्जाम को लेकर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई टली, जानिए अगली तारीख?

PATNA : पटना हाई कोर्ट में 70वीं बीएससी परीक्षा रीएग्जाम की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी. जिसकी सुनवाई आज होनी थी जो टल गई है. इसकी सुनवाई कल होगी. जस्टिस ए एस चंदेल की एकल पीठ पप्पू कुमार और अन्य द्वारा दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी. इस याचिका में प्रारंभिक परीक्षा में हुई धांधली की जांच व दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग की गई है.
जनसुराज के अलावा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और खान सर की ओर से भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. जिसमें री-एग्जाम कराने और प्रदर्शनकारी अभ्यथियों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने की मांग की गई है. वहीं, BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं.
बता दें, इससे पहले बिहार की आनंद लीगल एंड फोरम ट्रस्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. लेकिन SC ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था. CJI संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार, जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा था- ‘आपको आर्टिकल 226 के तहत पटना हाईकोर्ट जाना चाहिए.’
REPORT - KUMAR DEVANSHU