8 साल के बाद गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी बिहार की झांकी, मंत्री ने दी जानकारी 

8 साल के बाद गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी बिहार की झांकी, मंत्री ने दी जानकारी 

PATNA : दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. इसी बीच बिहार के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. 8 साल के बाद गणतंत्र दिवस के परेड में बिहार की झांकी को स्थान दिया गया है. इस बार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बिहार की समृद्धि ज्ञान और शांति की परंपरा की झांकी दिखेगी. ‘स्वर्णिम भारत: विरासत एवं विकास’ की थीम पर रक्षा मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस परेड में बिहार की झांकी को प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है.

 

इस बात की जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने दी है. उन्होंने कहा कि झांकी में शांति का संदेश देते भगवान बुद्ध को प्रदर्शित किया गया है. भगवान बुद्ध की यह अलौकिक मूर्ति राजगीर स्थित घोड़ा कटोरा जलाशय में अवस्थित है. यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में सैलानी आते हैं. 2018 में स्थापित एक ही पत्थर से बनी 70 फीट की भगवान बुद्ध की इस अलौकिक एवं भव्य मूर्ति के साथ घोड़ाकटोरा झील का विकास इको टूरिज्म के क्षेत्र में बिहार सरकार का अनूठा प्रयास है.

बिहार सरकार की ओर से झांकी के माध्यम से ज्ञानभूमि नालन्दा की प्राचीन विरासत एवं उसके संरक्षण के लिए किए जा रहे. प्रयासों को दर्शाने की कोशिश की गयी है. साथ ही नालन्दा विवि की स्थापना के माध्यम से बिहार को पुन: शिक्षा के मानचित्र पर वैश्विक रूप में स्थापित करने के प्रयास को दर्शाया गया है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU