महाकुंभ का आज तीसरा दिन, अबतक 5.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ का आज तीसरा दिन, अबतक 5.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

DESK : प्रयागराज के संगम पर महाकुंभ का आयोजन शुरू हो चुका है. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ जो 26 फरवरी 2025 तक चलेगा. आज महाकुंभ का तीसरा दिन है. सुबह से ही लाखों श्रद्धालु संगम के तट पर पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ की शुरुआत से ही रोजाना लाखों लोग संगम पर आकर मां गंगा की आरती में शामिल हो रहे हैं और पूरा संगम भक्ति में ली है.

 

मकर संक्रांति के मौके पर करोड़ों लोगों ने साधु संतों के साथ संगम में पहले अमृत स्नान किया. इस विशेष अवसर पर 13 अखाड़ों के साधु-संतों ने बारी-बारी से स्नान किया. मकर संक्रांति के विशेष पर्व पर करीब 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, सोमवार को पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर 1.65 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंचे थे. इस तरह, 2 दिनों में कुल 5.15 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं.

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. संगम तट के 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा रहा है. महाकुंभ में स्नान के साथ साधु संतों के ने सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प भी लिया. संगम के तट पर साधु संतों के जुलूस और स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस बार का महाकुंभ विशेष है क्योंकि 144 साल बाद अद्भुत संयोग बना है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU