बख्तियारपुर में आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए CM नीतीश, पांच प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा हुआ स्थापित
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बख्तियारपुर पहुंचे. CM नीतीश बख्तियारपुर में राजकीय समारोह में शामिल हुए. आपको बता दे, हर साल 17 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में बख्तियारपुर में राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
बता दे, बख्तियारपुर में पांच प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा यहां स्थापित की गई है. 17 जनवरी को प्रत्येक वर्ष यहां राजकीय समारोह मनाने का सरकार ने फैसला लिया गया था. इसके तहत आज यानी 17 जनवरी को राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पांचों स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की है.
CM नीतीश कुमार ने सबसे पहले श्रीगणेश उच्च विद्यालय परिसर, बख्तियारपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अमर शहीद डुमर सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके बाद सीएम ने शहीद नाथुन सिंह यादव, मोगल सिंह, पं. शीलभद्र याजी और अपने पिता कविराज रामलखन सिंह 'वैद्य' की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार के साथ उनके बेटे निशांत के अलावा मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेता और अधिकारी मौजूद रहे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU