दिल्ली के देवली विधानसभा से चिराग की पार्टी लड़ेगी चुनाव, कैंडिडेट के नाम का किया घोषणा?
DESK : फरवरी में दिल्ली विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर सभी पार्टी अपनी तैयारी में जुट गई है. दिल्ली विधानसभा में एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ रही है. जिसके चलते दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू और LJP (R) को एक-एक सीट दिया गया है. जदयू को बुराड़ी सीट मिली है. वही LJP (R) को देवली सीट दी गई है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) दिल्ली विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की पार्टी देवली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से NDA समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का उम्मीदवार होगा. पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सहमति से दीपक तंवर के नाम पर अपनी सहमति और स्वीकृति प्रदान की है.
चिराग पासवान ने पार्टी उम्मीदवार दीपक तंवर के देवली विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली चुनाव लड़ने पर कहा, 'लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एनडीए के हिस्से के रूप में दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है भाजपा ने देवली सीट लोजपा (रामविलास) को दी है मुझे खुशी है कि पार्टी ने देवली से ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारने का फैसला किया है जिसने क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार काम किया है वह लंबे समय से बिना किसी लालच के लोगों के लिए काम कर रहे हैं दीपक तंवर लंबे समय से मेरे, मेरे परिवार और हमारे नेता रामविलास पासवान की विचारधारा से जुड़े हुए हैं'.
REPORT - KUMAR DEVANSHU