तेजप्रताप यादव पर सनसनीखेज आरोप: फैन ने कहा- हम महादेव मानते थे...कपड़े फड़वाए...न्यूड वीडियो भी बनवाया
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। इस बार यह आरोप किसी राजनीतिक विरोधी नेता से नहीं, बल्कि उनके बेहद करीबी सहयोगी से सामने आए हैं, जो खुद को तेजप्रताप का 'हनुमान' कहता था।तेजप्रताप के लंबे समय के सहयोगी अविनाश कुमार उर्फ सौरभ ने तेजप्रताप पर गंभीर और सनसनीखेज....
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। इस बार यह आरोप किसी राजनीतिक विरोधी नेता से नहीं, बल्कि उनके बेहद करीबी सहयोगी से सामने आए हैं, जो खुद को तेजप्रताप का 'हनुमान' कहता था।तेजप्रताप के लंबे समय के सहयोगी अविनाश कुमार उर्फ सौरभ ने तेजप्रताप पर गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
क्या है पूरा मामला?
सौरभ का आरोप है कि तेजप्रताप यादव ने उन्हें अपने साथियों से बुरी तरह पीटवाया। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उनके न्यूड वीडियो भी बनाए गए। साथ ही उनका मोबाइल भी छीन लिया गया।सौरभ के मुताबिक, वह रविवार को खान सर के भाई के रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने गए थे। वहीं तेजप्रताप ने उनका मोबाइल ले लिया और उन्हें अपने बंगले पर बुलाया। वहां उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। सौरभ ने बताया कि तेज प्रताप यादव के 26 नंबर आवास के अंदर बेहद घटिया तरीके से मारा गया। वहां मौजूद लोग देखते रहे। उनका फोन रात 9 बजे से लेकर रात 1:30 बजे तक तेजप्रताप के आवास में रखा रहा।सौरभ ने बताया कि, उन्होंने चुनाव के दौरान तेजप्रताप यादव के लिए खूब प्रचार किया था। उनके पक्ष में वोट देने के लिए लोगों के घर-घर गया, लेकिन तेजप्रताप ने उनके साथ इतना गलत करवाया।
प्रचार-प्रसार में सक्रिय
सौरभ यादव ने बताया कि वह वर्ष 2015 से तेजप्रताप के साथ जुड़े हुए थे और लगातार उनके प्रचार-प्रसार में सक्रिय रहे। चुनावों के दौरान वे गांव-गांव जाकर तेजप्रताप के समर्थन में वोट मांगते थे। सोशल मीडिया पर भी दोनों की कई रीलें मौजूद हैं, जिनमें सौरभ अपने नेता की प्रशंसा करते दिखाई देते हैं। एक रील में वे तेजप्रताप का पैर छूते हुए उन्हें महादेव तक कह देते हैं। सौरभ का कहना है कि इतने समर्पण के बाद भी उनके साथ ऐसा व्यवहार होना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है।गौरतलब हो कि बिहार विधान सभा चुनाव में तेजप्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव हार गए। विधायकी जाने के बाद तेजप्रताप ने फिर से ब्लॉगिंग शुरू की है। तेज प्रताप ने नया यूट्यूब चैनल 'TY VLOG' लॉन्च किया है। इससे पहले वे 'LR VLOG' नाम से चैनल चलाते थे, लेकिन चैनल रिकवर न हो पाने के कारण अब उन्होंने डिजिटल सफर की नई शुरुआत की है।













