जान से मारने की धमकी के बावजूद पवन सिंह ने बिग बॉस 19 के स्टेज पर मचाया धमाल, सलमान के साथ की परफॉर्मेंस

धमकियों की परवाह किए बिना मंच पर उतरना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने यह साबित कर दिया कि ख़ौफ़ उनके कदम नहीं रोक सकता। रविवार रात, जब पूरा देश ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले को देख रहा था, पवन सिंह ने सलमान खान के साथ स्टेज शेयर कर सबको चौंका दिया। उन्होंने एक्स कंटेस्टेंट नीलम गिरी के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस...

जान से मारने की धमकी के बावजूद पवन सिंह ने बिग बॉस 19 के स्टेज पर मचाया धमाल, सलमान के साथ की परफॉर्मेंस

धमकियों की परवाह किए बिना मंच पर उतरना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने यह साबित कर दिया कि ख़ौफ़ उनके कदम नहीं रोक सकता। रविवार रात, जब पूरा देश ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले को देख रहा था, पवन सिंह ने सलमान खान के साथ स्टेज शेयर कर सबको चौंका दिया। उन्होंने एक्स कंटेस्टेंट नीलम गिरी के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दी, जबकि कुछ घंटे पहले ही उन्हें जान से मारने की गंभीर धमकी मिली थी।

6 दिसंबर की रात आया पहला धमकी भरा कॉल
पवन सिंह के मैनेजर के अनुसार, धमकी भरा पहला कॉल 6 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे आया। कॉल करने वाला शख्स लगातार धमकियां देता रहा और पवन सिंह की टीम के सदस्य प्रियांशु को बार-बार कॉल व मैसेज भेजे।टीम ने शुरुआत में कॉलर को समझाने की कोशिश की कि शायद वह गलत नंबर पर कॉल कर रहा है, लेकिन धमकियां बंद नहीं हुईं।

पवन सिंह की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है
मैनेजर ने पुलिस को सभी सबूत- फोन नंबर, व्हाट्सएप मैसेज और कॉल रिकॉर्डिंग- उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने बताया कि धमकी भरे मैसेज में साफ लिखा था कि “पवन सिंह की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।” इतना ही नहीं, धमकी देने वाले ने अपना नाम बबलू बताया और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया। मैसेज में उसने यह भी लिखा कि अगर पवन सिंह को शक हो तो वे उपेंद्र कुशवाहा और पप्पू यादव से पूछ लें कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है।धमकाने वाले ने पवन सिंह को “बहुत बड़ा हीरो बनने” पर तंज कसा और चेतावनी दी कि बिग बॉस में सलमान खान के साथ मंच शेयर करना उसका आखिरी मौका था।उसने धमकी भरे अंदाज में लिखा कि “सलमान के साथ दोबारा मंच शेयर करना इसका सपना रह जाएगा।

 15 से 20 लाख रुपये की डिमांड
पवन सिंह के मैनेजर के अनुसार, कॉलर ने 15 से 20 लाख रुपये की डिमांड की और कहा कि यह पैसा जल्द से जल्द जमा करना होगा। साथ ही, कॉलर ने धमकी दी कि अगर पवन सिंह ने सलमान खान के साथ मंच साझा किया, तो उनके साथ वही हाल होगा, जो उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के साथ किया था। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद पवन सिंह की टीम ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को जानकारी दी।मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कॉल करने वाला कौन था, वह कहां से था, और किस गिरोह से जुड़ा था।