रिहा हुआ यूट्यूबर मनीष कश्यप, 9 महीने जेल में रहा मनीष कश्यप, मिली सशर्त जमानत

रिहा हुआ यूट्यूबर मनीष कश्यप, 9 महीने जेल में रहा मनीष कश्यप, मिली सशर्त जमानत

PATNA : यूट्यूब मनीष कश्यप 9 महीने जेल में रहने के बाद उसे सशर्त जमानत दे दी गई है. बता दे, मनीष को बिहार की बेउर जेल में रखा गया था. 9 महीने बाद मनीष को जेल से रिहाई मिली है. मनीष को पहले तमिलनाडु ले जाना था. मगर पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में ही रखा गया. मनीष कश्यप ने पटना की बेउर जेल से निकलते ही बिहार सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, बिहार में कंस की सरकार चल रही है.

 

यूट्यूबर मनीष कश्यप पर कुल 13 मामले दर्ज हैं, जिनमें बिहार में 7 और तमिलनाडु में 6 मामले दर्ज हैं. मनीष के यूट्यूब से तमिलनाडु में बिहार के लोगों के खिलाफ हिंसा का एक वीडियो सामने आया था, इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने वीडियो को फर्जी बताया और एफआईआर दर्ज की थी. मनीष पर एनएसए के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी.

 

वही, मनीष कश्यप की ख्याति इतनी बढ़ चुकी है कि उनकी रिहाई देखने के लिए हजारों की संख्या में उनके समर्थक बेउर जेल पहुंच गए थे हाथों में फूल की माला लेकर मनीष कश्यप का इंतजार कर रहे थे उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार हो रहे थे आपको बता दे बेउर जेल से NH 30 तक समर्थकों का इतना हुजूम था की मुख्य सड़क पूरी तरीके से जाम हो गया था.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU