तेजप्रताप यादव का भावुक पोस्ट! बहन चंदा यादव के लिए लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज,यूजर्स ने लिए मज़े
परिवार और राजनीति के उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि अपनी बड़ी बहन चंदा यादव को जन्मदिन पर दिया गया उनका भावुक संदेश है।तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अंग्रेज़ी में एक लंबा और भावनात्मक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि भले ही वह हमेशा सही रास्ते पर न चल पाए हों, लेकिन....
परिवार और राजनीति के उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि अपनी बड़ी बहन चंदा यादव को जन्मदिन पर दिया गया उनका भावुक संदेश है।तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहन को जन्मदिन की बधाई देते हुए अंग्रेज़ी में एक लंबा और भावनात्मक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि भले ही वह हमेशा सही रास्ते पर न चल पाए हों, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि जब भी वह लौटेंगे, उनकी बहन उनके साथ खड़ी होंगी।
तेजप्रताप ने लिखा,हैप्पी बर्थडे, चंदा दीदी... हो सकता है कि मैं आपकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा भाई न रहा हूं, लेकिन मैं यह निश्चित रूप से जानता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं, आपका सम्मान करता हूं और मैं आपकी वजह से ही सीख पाया हूं। मैं जानता हूं कि आपने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। मैं जानता हूं कि आप केयर करती हैं, जबकि आप इसे कहती भी नहीं हैं।उन्होंने अपनी बहन को अपना “एंकर” बताते हुए कहा कि जीवन चाहे संघर्ष लाए या शांति, वे हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे। पोस्ट में तेजप्रताप ने चंदा यादव के निस्वार्थ समर्थन, चुपचाप देखभाल करने की आदत और उनके जीवन पर पड़े सकारात्मक प्रभाव के लिए आभार भी जताया।
रिश्तों की गर्माहट, सियासत से दूर
बता दें कि इस संदेश में राजनीति की तल्ख़ी नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते की संवेदनशीलता और अपनापन साफ झलकता है। खास बात यह है कि यह पोस्ट ऐसे समय में सामने आई है जब तेजप्रताप यादव खुद राजनीतिक और पारिवारिक चुनौतियों से गुजर रहे हैं। ऐसे में उनका यह इज़हार यह बताता है कि सत्ता और मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन पारिवारिक रिश्ते हर हाल में कायम रहते हैं।बता दें कि तेजप्रताप के साथ साथ तेजस्वी यादव ने भी बहन चंदा यादव को जन्मदिन की बधाई दी है।
अंग्रेज़ी भाषा बनी चर्चा का विषय
हालांकि पोस्ट का भावनात्मक पक्ष जितना सराहा गया, उतना ही उसकी भाषा को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई। कई यूजर्स ने तेजप्रताप की अंग्रेज़ी पर चुटकी ली।एक यूजर @iavi_kr ने लिखा,अरे तेजू भैया, हमारी हिंदी और भोजपुरी में क्या कमी थी, जो आप भी अंग्रेज हो गए? वहीं @AnnuInfo ने मज़ाकिया लहजे में लिखा,कुछ तो बात है तेजू भैया में, बिना कुछ किए भी फेमस हैं। कर दें तो तहलका मचा दें।
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
वहीं कुछ यूजर्स ने तो यहां तक तंज कस दिया कि यह पोस्ट कहीं कॉपी-पेस्ट या AI की मदद से तो नहीं लिखी गई।बता दें कि भले ही यह पोस्ट निजी और भावनात्मक थी, लेकिन उसकी अंग्रेज़ी भाषा और अंदाज़ ने इसे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया। एक बार फिर तेजप्रताप यादव ने यह साबित कर दिया कि वे बिना किसी बड़े राजनीतिक बयान के भी सुर्खियों में आ सकते हैं।













