औरंगाबाद में एक ऐसा बैंक जहां भूतों को दिया जाता है ऋण
औरंगाबाद जिला में एक ऐसा बैंक जहां भूतों को मिलता है ऋण...आपको शायद यकीं नहीं हो रहा मिरी बातो पर...तो पढ़िए विस्तार से पूरी कहानी...और जानिये हकीकत...औरंगाबाद में एक ऐसा बैंक का खुलासा हुआ है... जहाँ भूतो को ऋण दिया जाता है...
इस बात का खुलासा तब हुआ... जब औरंगाबाद जिला में 13 मई को व्यवहार न्यायालय के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है... जिसमे कई तरह के वादों का निपटारा किया जायेगा... जिसको लेकर जिला के सभी बैंकों के द्वारा पुराने ऋण पर समझौता को लेकर सभी ऋण धारको को नोटिस भेजा गया है... इसी दौरान जिला के सेंट्रल बैंक का शाखा जम्होर से ग्राम मौआर खैरा निवासी लक्ष्मण साव को भी नोटिस भेजा गया है...
इसकी जानकारी देते हुए लक्ष्मण साव के पुत्र रघुनन्दन साव ने जो बताया वो अजब गजब था...जिसको सुनकर सबकी आँखे फट पड़ी...रघुनन्दन साव ने बताया... कि मेरे पिता के द्वारा किसी भी बैंक शाखा से कोई लों नहीं लिया गया है...और ऐसा हो हीं नहीं सकता...क्यों की मेरे पिता इस दुनिया में है हीं नहीं...उनकी मौत 2011 में होगई थी... और मुझे जो नोटिस दिया गया है... उसमें यह दर्शाया गया है... कि मेरे पिता स्वर्गीय लक्ष्मण साहू के द्वारा 2014 में सेंट्रल बैंक के शाखा जम्होर से ₹80000 रुपये का लोन लिया गया है... जो कहीं से उचित नहीं है...और बेहद मजाकिया है...
मेरे पिता जी 2011 में दुनिया को अलविदा कर गएं...और उनके जाने के दो साल बाद 2014 में उनको लोन दिया जाता है... अगर ऐसा हीं है... कि हमारे पिता स्वर्गलोक से आकर जम्होर सेंट्रल बैंक से लोन लिए हैं... तो उनसे वसूली करने के लिए भी नोटिस भी बैंक उन्ही को स्वर्ग लोक में भेज दे... क्यो की जब मेरे पिता मरणोपरांत लोन ले सकते हैं... तो लोन अदायगी भी उन्ही से कराया जाय...अब बैंक प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है...सब परेशान हैं...कि असल माजरा क्या है...
रिपोर्ट : कुमार कौशिक / दीनानाथ मौवार