मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल से हरियाणा कैसे पहुंचता था एंटी रेबीज वैक्सीन हो गया खुलासा , OT असिस्टेंट हुआ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल से हरियाणा कैसे पहुंचता था एंटी रेबीज वैक्सीन हो  गया खुलासा ,  OT असिस्टेंट हुआ गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में चल रहा था बड़ा खेल...दरअसल सदर अस्पताल के एंटी रेबीज वैक्सीन को दूसरे राज्य में बेचे जाने के मामले का खुलासा हुआ है...मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल का OT असिस्टेंट को ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है...जब हरियाणा पुलिस मुजफ्फरपुर अस्पताल पहुंची सब सकते में आगये...

 

हरियाणा पुलिस की माने तो मुजफ्फरपुर से ओड़िसा के रास्ते हरियाणा में एंटी रेबीज़ वैक्सीन डोज को खपाया जा रहा है...और इस मामले का पर्दाफास हो चुका है...और इसको लेकर हरियाणा पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर के बिहार के मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल भेजा...जहां कार्यरत OT असिस्टेंट निलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया...सूत्रों की माने तो स्थानीय नगर थाने में निलेश कुमार से पूछ-ताछ किया जा रहा है...वहीं हरियाणा पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए निलेश को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कवायद में जुट गई है...

 

 

हरियाणा पुलिस की माने तो...उनकी तहकीकात में इस मामले का खुलासा हुआ है...कि निलेश कुमार ओड़िसा के एक बड़े दवा व्यवसाई अनिरुद्ध गौड़ से मिलीभगत कर...एंटी रैबीज वैक्सीन का बड़ा खेप सप्लाई करता था...इस एवज में निलेश को मोटी रकम मिलती थी...वहीं ओड़िसा का दवा व्यवसाई अनिरुद्ध गौड़...हरियाणा के प्रवीण कुमार के द्वारा हरियाणा में वैक्सीन सप्लाई करवाता था...और इन लोगों के बुरे दिन उस दिन शुरू हो गए...

जब इसकी भनक हरियाणा पुलिस की विशेष टीम को लग गई...फिर शुरू हुआ...छापेमारियों का दौर...और हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ गया...अनिरुद्ध गौड़...हरियाणा पुलिस ने पूछताछ का सिलसिला शुरू किया...और अनिरुद्ध गौड़ ने पूरे मामले को पुलिस के सामने खोलकर रख दिया...उसने पुलिस को सब कुछ बताया...कि एंटी रेबीज वैक्सीन का खेप कैसे मुजफ्फरपुर से चलकर हरियाणा पहुंचता है...पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद हरियाणा पुलिस की विशेष टीम सोमवार देर रात सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में धावा बोलती है...और फिर उनके हाथ निलेश लग जाता है...जिसको गिरफ्तार कर गहन पूछताछ किया जाता है...निलेश ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है...हरियाणा पुलिस भी इस मामले में आगे की कार्रवाई में लग गई है...

रिपोर्ट : कुमार कौशिक