गोलीबारी से दहला बिहार, रोहतास में RJD नेता के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मुंगेर में पूर्व मुखिया पर अपराधियों ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग

गोलीबारी से दहला बिहार, रोहतास में RJD नेता के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मुंगेर में पूर्व मुखिया पर अपराधियों ने किया ताबड़तोड़ फायरिंग

DESK : बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं है और कोई ऐसा दिन नहीं है. जहां पर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी नहीं की जाती है. हर दिन बिहार के कई जिलों में गोलीबारी की घटना होती ही रहती है. इसमें कई लोगों की जान भी चली जाती है. कुछ लोग इसमें भाग्यशाली होते है जो बच जाते है. बिहार में लॉ-एंड-ऑर्डर एकदम फेल हो चुका है. यहां अपराधी का आतंक जारी है. यहां आए दिन अपराधियों के द्वारा लूट, अपहरण, गैंगरेप और हत्या जैसे जघन अपराध होते ही रहते हैं और इसको रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित होती हुई दिखती है.

 

आज सुबह में ही बेतिया के भाजपा नेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई और बिहार के रोहतास जिला में आरजेडी नेता के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. जिससे पूरा इलाका दहल गया. यह घटना सासाराम के नोखा थाना के हथिनी गांव की है. बताया जा रहा है कि, हथनी गांव निवासी राजद नेता आशुतोष सिंह के आवास पर रविवार की देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की फायरिंग की. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बताया जाता है कि, बाइक सवार 3 अपराधियों ने राजद नेता के घर के बाहर पहुंच कर देर रात फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आशुतोष सिंह अपने पूरे परिवार के साथ कमरे में छुप गए. जिससे उनकी जान बच गई. मामले की जानकारी पुलिस को हुई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच क.र गोलियों का खोखा बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

वहीं, मुंगेर में भी अपराधियों का आतंक जारी है. यहां पर पूर्व मुखिया पर तीन बाइक सवार अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. अपराधियों ने मुखिया पर 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई. जिसमें एक गोली मुखिया जी के हाथ में लगी तो दूसरे उनके कनपटी को छूटे हुये पार कर गई. जख्मी अवस्था में मुखिया जी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती  कराया गया है. यह वारदात मुंगेर के धरहरा थाना के बहाचौकी की है. जहां पूर्व मुखिया अवधेश सिंह पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. अपराधियों ने मुखिया पर 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस को मौका-ए-वारदाता पर पहुंच गई. इस गोलीबारी में किसका हाथ ये बात अभी तक सामने नहीं आ पाई है और पूर्व मुखिया को बेहतर इलाज के लिय मुंगेर इमरजेंसी हॉस्पिटल भेज भर्ती कराया गया है. जिस तरीके से लगातार अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने की घटना सामने आ रही है. उससे यह व्याप्त होता है की बिहार में कानून व्यवस्था लचर हो गई है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU