कलयुगी मां ने अपने दुधमुहे बच्चे की गला दबाकर कर दी ह्त्या
औरंगाबाद : कहा जाता है...कि पुत्र कुपुत्र हो सकता है... लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती...लेकिन औरंगाबाद से मां की जो तस्वीर आई है...मां जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है...दरअसल ये एक दिल को दहलाने वाली घटना है... एक कलयुगी मां ने अपने ही दूधमुंहे बच्चे को गला घोंटकर मार डाला है...
घटना औरंगाबाद और गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र... बसा नारायणपुर गांव की है... महिला के ससुरालवालों ने महिला पर बदचलन होने... तथा कई लोगों से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है... वही परिजनों का कहना था... कि महिला रात दिन मोबाइल पर बात करती रहती है... जिसको लेकर ससुरालवालों ने कई बार महिला को डांट फटकार भी लगाया है... जब इससे भी महिला में सुधार नही हुआ... जिसको लेकर कल एक पंचायत बुलाकर बैठक किया गया... उस बैठक में उपस्थि लोगो ने महिला को बहुत ज्यादा समझाने की कोशिश की... लेकिन महिला के ऊपर इन बातों का कोई असर नही हुआ... बल्कि इस मामले को पंचायत में ले जाने और वहा मिले नसीहत ने महिला के अन्दर बैठे सैतान को जगा दिया...वो गुस्से से तिलमिला गई और घर आकर अपने दूधमुंहे मासूम बच्चे की गला दबा दी...
जिसके बाद मासूम बच्चे की हालत बिगड़ने लगी... बच्चे को नाजुक हालत में...आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाएं जहां चिकित्सको ने बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया...सदर अस्पताल में मासूम बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया... घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया... परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है... इधर मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया...और इस मामले की तहकीकात में जुट गई है...
रिपोर्ट : कुमार कौशिक / दीनानाथ मौआर