औरंगाबाद में सुलहनीय वादों को निपटाने के लिए आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का जागरूकता रथ रवाना
औरंगाबाद : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री सम्पूर्णानन्द तिवारी के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रांगन से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु जिले के सुदरवर्ती क्षेत्रों के लोगो को जागरूक करने के लिए... पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा प्रदत्त वैन को जागरूकता रथ के रूप में परिवर्तित कर... हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया...
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव... प्रणव शंकर, पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी बैंक प्रबन्धक, श्री उपेन्द्र चतुर्वेदी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे... जिला जज ने इस अवसर पर बताया... कि दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने जा रहे... राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो तक पहुंचाने के उद्देश्य में यह जागरूकता रथ कारगर साबित होगा...
यह रथ जिले के सभी प्रखण्डों के साथ-साथ समस्त पंचायत क्षेत्रों तक जायेगा...और लोगो को हर तरह के सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से होगा...जिसकी जानकारी दिया जाएगा...वही तमाम वैसे लोगो को जिनके पास सुलहनीय वाद है...राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा... इस विषय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने बताया... कि राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारीयां अन्तिम चरण में है... और अधिक से अधिक लोगो को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया जारहा है... साथ-साथ सोसल मीडिया, समाचार-पत्र, तथा अन्य कई माध्यमों से लोगो से यह अपील की जा रही है...कि वे अपने सुलहनीय वादों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में जरुर कराएं...