बिहार में सरकारी नौकरी, परिवहन विभाग में क्लर्क की भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने राज्य के परिवहन विभाग में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए खास है, जो 12वीं पास हैं और टाइपिंग का ..........

बिहार में सरकारी नौकरी, परिवहन विभाग में क्लर्क की भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने राज्य के परिवहन विभाग में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए खास है, जो 12वीं पास हैं और टाइपिंग का ज्ञान रखते हैं।

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले वर्ष 2023 में शुरू की गई थी, बाद में फिर से आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 को फिर से शुरू की गई। अब इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 13 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया है। बता दें कि इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट-  bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा। जहां योग्य और इच्छुक उम्मीदवार  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
वहीं आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार  BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर LDC Recruitment 2025 से जुड़ा लिंक खोजें और उस पर क्लिक करके  रजिस्ट्रेशन करें और मांगी गई जानकारी भरें। अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।बता दें कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का बेसिक ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए उपयुक्त माने जाएंगे।वहीं परिवहन विभाग में LDC पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को अच्छी सैलरीके साथ साथ सरकारी नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता, छुट्टियां और अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।