पटना में ठंड का कहर! DM का आदेश, कक्षा 8 तक के स्कूल 26 दिसंबर तक बंद
पटना जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और सर्द हवाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी करते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 26 दिसंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया है।यह निर्णय मुख्य रूप से बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि मौसम के प्रतिकूल प्रभाव....
पटना जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और सर्द हवाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी करते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 26 दिसंबर 2025 तक अवकाश घोषित किया है।यह निर्णय मुख्य रूप से बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि मौसम के प्रतिकूल प्रभाव से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
डीएम का आदेश
डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, "भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत पटना जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक-26.12.2025 तक प्रतिबंध लगाता हूं।वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती हैं।"जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को यह भी निर्देश दिया है कि प्री-बोर्ड या बोर्ड की परीक्षा के लिए चलने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। यह आदेश पटना जिले में दिनांक 24.12.2025 से लागू होगा और दिनांक 26.12.2025 तक यह रहेगा।
अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां फिलहाल स्थगित रहेंगी और बच्चे अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे। इसके पीछे उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें मौसम या किसी अन्य आपातकालीन परिस्थिति से होने वाले जोखिम से बचाना है। वहीं जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि छुट्टी के दौरान अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें और उन्हें घर पर पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में व्यस्त रखें।













