इटावा में "बाल विवाह मुक्त प्रदेश" के तहत पुलिस कर्मियों को बाल विवाह से आजादी की दिलायी गयी शपथ

इटावा में "बाल विवाह मुक्त प्रदेश" के तहत पुलिस कर्मियों को बाल विवाह से आजादी की दिलायी गयी शपथ

उत्तर प्रदेश डेस्क : इटावा एसएसपी कार्यालय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही बाल विवाह मुक्त प्रदेश अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा एसएसपी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही मुहिम "बाल विवाह मुक्त प्रदेश" के तहत पुलिस कर्मियों को बाल विवाह से आजादी की शपथ दिलायी गयी।

एसएसपी के द्वारा बताया गया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है जिसे दूर करने हेतु हमें सभी लोगों को जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह जेैसे अक्षम्य कृत्य करने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

इस शपथ कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा श्री सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कपिल देव सिंह, प्रतिसार निरीक्षक व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

रिपोर्ट : कुमार कौशिक