Pawan-Jyoti Singh controversy:पवन सिंह ने कहा- ससुर ने कहा था "ज्योति को विधायक बनवा दीजिए, फिर चाहे तो तलाक दे दीजिए

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद मीडिया और जनता के लिए चर्चा का विषय बन गया है।वहीं बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार और सियासत में कदम रख चुके पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे तलाक विवाद पर खुलकर बयान दिया ।पवन सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं और इसके लिए उन पर दबाव बनाया गया।पवन सिंह ने दावा किया कि उनके......

Pawan-Jyoti Singh controversy:पवन सिंह ने कहा- ससुर ने कहा था "ज्योति को विधायक बनवा दीजिए, फिर चाहे तो तलाक दे दीजिए

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद मीडिया और जनता के लिए चर्चा का विषय बन गया है।वहीं बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार और सियासत में कदम रख चुके पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे तलाक विवाद पर खुलकर बयान दिया ।पवन सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं और इसके लिए उन पर दबाव बनाया गया।पवन सिंह ने दावा किया कि उनके ससुर ने कहा था "ज्योति को विधायक बनवा दीजिए, फिर चाहे तो तलाक दे दीजिए।" बीते दिनों ज्योति सिंह लखनऊ वाले घर गई थीं और पवन सिंह पर धोखा देने का आरोप लगाया था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह का बयान
बुधवार को पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “उस दिन हम रात में खाना खा रहे थे। हमारे मित्र ने बताया कि ज्योति मिलने आ रही हैं। हमने बाद में आने को कहा, लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि वह आ गई हैं।”पवन सिंह ने बताया कि तलाक का केस उनकी तरफ से आरा में और ज्योति की तरफ से मेंटेनेंस का केस बलिया में चल रहा है।”उन्होंने कहा कि पूरी रात गाड़ी में बैठे रहे और उनके मित्र धनंजय ने ज्योति को सम्मानपूर्वक घर छोड़ा।पवन सिंह ने सवाल उठाया कि ज्योति चुनाव से पहले अपनापन क्यों दिखा रही हैं, जबकि यह अपनापन चुनाव के बाद भी दिखाया जा सकता था।

मैं इतना नीचे नहीं गिर सकता
पवन सिंह ने कहा मुझे नहीं पता था कि ज्योति इतना नीचे गिर जायेंगी।मैं इतना नीचे नहीं गिर सकता। दुनिया मुझे सुपरस्टार कहती है। मेरा दिल करता है कि घर लौटूं तो दरवाज़ा मेरी पत्नी या बेटी खोले लेकिन दरवाज़ा मेरा स्टाफ़ खोलता है। मैं भी इंसान हूं, थक जाता हूं।पवन सिंह ने कहा "मेरा ज्योति से व्यवहार कैसा है, यह मैं, ज्योति और भगवान जानते हैं। मैंने सोचा कि घर जाना ठीक नहीं है क्योंकि विवाद होगा। 

ज्योति सिंह ने कहा यहां से हिलेंगी नहीं
मैंने स्टाफ से खाना बनवाया और मीटिंग में गया।"उन्होंने यह भी कहा कि ज्योति ने आकर कहा कि वह घर से नहीं हिलेगी, लेकिन उन्होंने स्थिति को संभालते हुए मीटिंग में शामिल होना जरूरी समझा।पवन सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तलाक और चुनावी दबाव पर साफ़-सुथरी सफाई दी।बता दें कि  यह मामला न केवल व्यक्तिगत है बल्कि चुनावी माहौल में भी सियासी चर्चा का हिस्सा बन गया है।