पवन सिंह और ज्योति सिंह विवाद: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता ने तोड़ी चुप्पी,कहा-मेरी इज्जत की धज्जियां उड़ाई गईं... परिवार की बात कमरे में होती है

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद मीडिया और जनता के लिए चर्चा का विषय बन गया है।वहीं बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और आरोपों पर सफाई दी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह ने कहा कि 'औरत के आंसू दुनिया को दिख जाता है, लेकिन मर्द का दर्द किसी को दिखता नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि ज्योति जी चुनाव से एक महीने पहले ही अपनापन क्यों दिखा रही हैं और कहा कि विधायक बनने...

पवन सिंह और ज्योति सिंह विवाद: प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेता ने तोड़ी चुप्पी,कहा-मेरी इज्जत की धज्जियां उड़ाई गईं... परिवार की बात कमरे में होती है

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद मीडिया और जनता के लिए चर्चा का विषय बन गया है।वहीं बुधवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और आरोपों पर सफाई दी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह ने कहा कि 'औरत के आंसू दुनिया को दिख जाता है, लेकिन मर्द का दर्द किसी को दिखता नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि ज्योति जी चुनाव से एक महीने पहले ही अपनापन क्यों दिखा रही हैं और कहा कि विधायक बनने के लिए ज्योति इतनी गिर सकती हैं, यह उन्हें उम्मीद नहीं थी।

मैं अपने जीवन में कम बोलता हूं 
पवन सिंह ने अपने बयान में कहा कि परिवार की जो भी बात होती है, वह कमरे में होती है, कैमरे पर नहीं। मैं अपने जीवन में कम बोलता हूं और हर बात में सफाई देना नहीं चाहता। उन्होंने बताया कि घर से फोन आया कि कुछ घटनाएं हुई हैं और उन्होंने ज्योति का ड्रामा लाइव देखा। उन्होंने कहा कि रातभर गाड़ी में सोते रहे और पूरी स्थिति पर नजर रखी।उन्होंने आरोपों और आलोचनाओं को लेकर कहा कि लोग मजे ले रहे हैं, लेकिन उन्हें इस मामले की गंभीरता समझनी चाहिए।

ज्योति का व्यवहार अच्छे से जानता हूं
वहीं ज्योति सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि ज्योति का व्यवहार अच्छे से जानता हूं। आरा में तलाक केस चल रहा है, अब चुनाव से पहले ज्योति अपनापन दिखा रही हैं। ज्योति विधायक बनना चाहती हैं। यह मेरे बस की बात नहीं है।"मेरी इज्जत की धज्जियां उड़ाई गईं। परिवार की बात कमरे में होती है। हमारा मामला कोर्ट में 3-4 साल से चल रहा है। मार्केट में जो बातें चल रही हैं, उनसे हम क्या महसूस कर सकते हैं।आज ही अपनापन क्यों दिखा?. ये कौन सा अपनापन है, इसे हम राजनीति ही बोल सकते हैं कि मुझे परेशान करना है।"

 घर की बात घर मे होती है
पवन सिंह ने कहा कि जो लोग मजा ले रहे हैं उनसे कहना चाहता हूं घर की बात घर मे होती है। हमारे केस का मैटर तीन चार साल से चल रहा है अब नजदीकी संभव नहीं है।उन्होंने कहा कि जब ज्योति ने देखा कि मैंने बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, विनोद तावड़े से मुलाकात कर ली, तब उनको लगा कि मैं चुनाव लड़वा सकता हूं।जब कि ऐसा नहीं है।

 पवन सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा
जानकारी के लिए बता दें कि पवन सिंह को केंद्र सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। पवन सिंह ने हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। अब उनकी विधानसभा चुनाव में बीजेपी से लड़ने की चर्चाएँ हैं। सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह को आरा या काराकाट से टिकट मिल सकता है। 2017 में पहली बार भाजपा में शामिल होने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसके कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था।