पटना हॉस्टल छात्रा मौत मामला: CBI जांच की मांग तेज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बढ़ा सस्पेंस,पप्पू यादव बोले-यह सिर्फ मौत नहीं

पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों ने एक बार फिर इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और पटना पुलिस की अब तक की जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। परिवार का आरोप है कि छात्रा की मौत से पहले उसके साथ कई लोगों द्वारा दुष्कर्म किया गया, जिसे लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पूरी तरह..........

पटना हॉस्टल छात्रा मौत मामला: CBI जांच की मांग तेज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बढ़ा सस्पेंस,पप्पू यादव बोले-यह सिर्फ मौत नहीं

पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। परिजनों ने एक बार फिर इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और पटना पुलिस की अब तक की जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। परिवार का आरोप है कि छात्रा की मौत से पहले उसके साथ कई लोगों द्वारा दुष्कर्म किया गया, जिसे लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पूरी तरह से इनकार नहीं किया गया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बदली जांच की दिशा
वहीं इस मामले में पहले पटना पुलिस की ओर से अलग बयान सामने आया था। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रारंभिक जांच के आधार पर छात्रा के साथ यौन शोषण की आशंका से इनकार किया था। हालांकि उस वक्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था।अब जब मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, तो मामले ने नया मोड़ ले लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा के शरीर पर करीब 10 से 12 जगहों पर जख्म और खरोंच के निशान पाए गए हैं, जिससे हिंसा की आशंका और गहरी हो गई है।

निजी अस्पताल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप
परिजनों ने पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर सतीश पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई और सच्चाई को दबाने की कोशिश की गई।पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिजनों ने साफ कहा कि पुलिस की जांच की दिशा शुरू से ही संदिग्ध रही है, इसलिए अब इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराना बेहद जरूरी हो गया है। बता दें कि मृतका पटना के चित्रगुप्त नगर इलाके स्थित शंभू छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

पुलिस का नया बयान
वहीं इस मामले पर पटना पुलिस का अब नया बयान सामने आया है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिली शुरुआती जानकारी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है और आगे की पूरी जांच उसी रिपोर्ट को आधार मानकर की जा रही है।उन्होंने बताया कि पुलिस सभी सबूतों और तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है।

पप्पू यादव -“यह सिर्फ मौत नहीं, संगठित अपराध है”
इस मामले में सांसद पप्पू यादव ने बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। जहानाबाद में पीड़ित छात्रा के परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने इसे एक बड़े संगठित अपराध नेटवर्क का हिस्सा बताया।पप्पू यादव ने बिहार सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पटना के गर्ल्स हॉस्टल अब छात्राओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गए हैं। पप्पू यादव ने दावा किया कि बड़े नेता, दलाल और माफिया मिलकर एक ऐसा नेटवर्क चला रहे हैं, जहां मासूम लड़कियों को नेताओं और मंत्रियों के चैंबर तक पहुंचाया जा रहा है।

पूरी व्यवस्था सड़ चुकी है
पप्पू यादव ने कहा कि यह पूरी व्यवस्था सड़ चुकी है और छात्राओं का मानसिक व शारीरिक शोषण किया जा रहा है।पप्पू यादव ने पूरे मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल यह मामला केवल एक छात्रा की मौत तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि पुलिस जांच, चिकित्सा व्यवस्था और छात्राओं की सुरक्षा—तीनों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।