हाजीपुर–मुजफ्फरपुर NH-22 पर भीषण हादसा: डॉक्टर दंपति की मौके पर मौत, पालतू कुत्ता बचा

हाजीपुर–मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-22 पर शनिवार की अल सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने खुशहाल परिवार को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के पास कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में डॉक्टर दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के वक्त कार में मौजूद...................

हाजीपुर–मुजफ्फरपुर NH-22 पर भीषण हादसा: डॉक्टर दंपति की मौके पर मौत, पालतू कुत्ता बचा

हाजीपुर–मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-22 पर शनिवार की अल सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने खुशहाल परिवार को हमेशा के लिए उजाड़ दिया। सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के पास कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में डॉक्टर दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के वक्त कार में मौजूद पालतू कुत्ता पूरी तरह सुरक्षित बच गया।

 तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर 
बता दें कि मृतकों की पहचान पटना जिले के निवासी डॉ. जितेंद्र प्रसाद और उनकी पत्नी के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी पेशे से डॉक्टर थे। डॉ. जितेंद्र प्रसाद वर्तमान में अररिया सदर अस्पताल में कार्यरत थे।जानकारी के अनुसार, डॉक्टर दंपति शुक्रवार रात करीब आठ बजे अररिया से पटना के लिए कार से रवाना हुए थे। वाहन एक चालक चला रहा था और उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी मौजूद था। शनिवार सुबह करीब चार बजे सराय थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप पूर्वी लेन में उनकी कार की सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

कार के परखच्चे उड़ गए
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और कुछ ही देर में राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद डॉक्टर दंपति को मृत घोषित कर दिया, जबकि चालक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

तेज रफ्तार और संभावित झपकी 
सराय थाना पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और संभावित झपकी को माना जा रहा है। हालांकि, सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक दंपति के परिजनों को सूचना दे दी है।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है और एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।