सिवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: हसनपुरा अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर दिलीप सिन्हा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सिवान: बिहार के सिवान जिले में निगरानी विभाग (विजिलेंस) ने शुक्रवार को एक अहम ऑपरेशन में हसनपुरा अंचल कार्यालय के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) दिलीप सिन्हा और उनके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई पटना से आई विशेष विजिलेंस टीम ने पूर्व-निर्धारित शिकायत की पुष्टि के बाद की।सूत्रों के अनुसार, सीआई दिलीप सिन्हा पर जमीन से संबंधित एक फाइल पास कराने के बदले अवैध राशि की .....

सिवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: हसनपुरा अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर दिलीप सिन्हा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

सिवान: बिहार के सिवान जिले में निगरानी विभाग (विजिलेंस) ने शुक्रवार को एक अहम ऑपरेशन में हसनपुरा अंचल कार्यालय के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) दिलीप सिन्हा और उनके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई पटना से आई विशेष विजिलेंस टीम ने पूर्व-निर्धारित शिकायत की पुष्टि के बाद की।सूत्रों के अनुसार, सीआई दिलीप सिन्हा पर जमीन से संबंधित एक फाइल पास कराने के बदले अवैध राशि की मांग का आरोप था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही रिश्वत की रकम का लेन-देन हुआ, दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

कार्यालय में अफरा-तफरी
गिरफ्तारी की खबर फैलते ही हसनपुरा अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। विजिलेंस टीम ने आरोपियों को तुरंत पटना निगरानी थाना भेज दिया, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।वहीं दूसरी ओर, टीम ने मौके पर कई घंटों तक गहन छापेमारी की। इस दौरान रिकॉर्ड रूम, जमीन से संबंधित फाइलें,राजस्व अभिलेख,डायरी लॉग औरअन्य दस्तावेज को बारीकी से खंगाला गया। टीम ने अनियमितताओं और संभावित बिचौलियों की भूमिका को लेकर भी पूछताछ की।

लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें
जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंचल में जमीन से जुड़े कामों में अवैध वसूली की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। शिकायत की पुष्टि होते ही यह सख्त कार्रवाई की गई।उन्होंने कहा कि यदि आगे की जांच में और अधिकारियों की भूमिका सामने आती है, तो सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे अंचल कार्यालय में बढ़ते भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। जिला प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि अंचल के सभी विभागों की फाइलों और प्रक्रियाओं की व्यापक समीक्षा की जाएगी, ताकि कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।