सोशल मीडिया पर छाए "तेजू भैया": लिट्टी-चोखा खाते तेज प्रताप यादव का वीडियो वायरल, 20 घंटे में 5.5 मिलियन व्यूज
पटना: बिहार की राजनीति में अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चित तेज प्रताप यादव अब सोशल मीडिया की दुनिया में भी तेजी से स्टार बनते जा रहे हैं। महुआ विधानसभा चुनाव हारने के बाद उन्होंने व्लॉगिंग की शुरुआत की और अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। उनके वीडियो लगातार वायरल होते रहे हैं, और अब उनका नया इंस्टाग्राम वीडियो—देसी स्टाइल में लिट्टी-चोखा खाते हुए...
पटना: बिहार की राजनीति में अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चित तेज प्रताप यादव अब सोशल मीडिया की दुनिया में भी तेजी से स्टार बनते जा रहे हैं। महुआ विधानसभा चुनाव हारने के बाद उन्होंने व्लॉगिंग की शुरुआत की और अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। उनके वीडियो लगातार वायरल होते रहे हैं, और अब उनका नया इंस्टाग्राम वीडियो—देसी स्टाइल में लिट्टी-चोखा खाते हुए—इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
https://www.instagram.com/reel/DRjV6uIkXc4/?igsh=YzI4djB6aXBsMHlw
TY VLOG का पहला इंस्टा शॉर्ट
वीडियो पर यूज़र्स के मजेदार कमेंट्स भी सोशल मीडिया का माहौल हल्का कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा“अब सौरभ जोशी का करियर खतरे में है!”वहीं कई यूज़र्स ने तेज प्रताप के इस देसी अंदाज को बेहद पसंद किया है।बता दें कि तेज प्रताप यादव के नए चैनल ‘TY VLOG’ से जुड़े इस इंस्टाग्राम शॉर्ट को केवल 20 घंटे में 5.5 मिलियन व्यूज और 549k से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।दर्शकों ने इस वीडियो पर गाँव की याद से लेकर तेज प्रताप की सादगी तक पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
अनोखे अंदाज के लिए मशहूर,
बता दें कि तेज प्रताप यादव हमेशा से ही अपने हटकर लुक्स और अलग व्यक्तित्व की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। कभी संजय दत्त की तरह हेयरस्टाइल, कभी कृष्ण-भक्त का रूप, तो कभी भगवान शिव का वेश—तेज प्रताप का हर अवतार चर्चा का विषय बना।एक समय प्रेम प्रसंग और परिवार से मतभेद के चलते वे विवादों में रहे, जिस वजह से उन्हें पार्टी और परिवार से अलग कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाकर चुनाव भी लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।अब वह पूरी तरह सोशल मीडिया की ओर मुखातिब हैं और व्लॉगिंग के ज़रिए अपनी नई पहचान बना रहे हैं।













