गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में पवन सिंह का गुस्सा, युवक पर भड़के पावर स्टार,फैन्स बोले-भइया को रोक लो... मार देंगे

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। लखनऊ में आयोजित एक निजी पार्टी के दौरान पवन सिंह अचानक आपा खो बैठे और स्टेज से उतरकर एक युवक की ओर बढ़ते नजर आए। हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर मौजूद लोगों....

गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में पवन सिंह का गुस्सा, युवक पर भड़के पावर स्टार,फैन्स बोले-भइया को रोक लो... मार देंगे

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। लखनऊ में आयोजित एक निजी पार्टी के दौरान पवन सिंह अचानक आपा खो बैठे और स्टेज से उतरकर एक युवक की ओर बढ़ते नजर आए। हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

भोजपुरी अभिनेत्री महिमा सिंह भी मौजूद 
मामला 20 जनवरी का बताया जा रहा है, जब पवन सिंह लखनऊ में भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह की बर्थ-डे पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में भोजपुरी अभिनेत्री महिमा सिंह भी मौजूद थीं। कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह मंच से गाना गा रहे थे, तभी भीड़ में मौजूद एक युवक ने कोई टिप्पणी कर दी, जिससे पवन सिंह भड़क उठे।

मैं आज कुछ अच्छा सुनने के मूड में हूं
सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पवन सिंह माइक हाथ में लिए कहते हैं-मैं आज कुछ अच्छा सुनने के मूड में हूं।इसी दौरान भीड़ से दोबारा कुछ कहा जाता है और पवन सिंह स्टेज से आगे बढ़ने लगते हैं। उनके आसपास मौजूद लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं।घटना के दौरान भीड़ से आवाज आती है—“भइया को रोक लो, नहीं तो मार देंगे।”

पवन सिंह को समझाकर पीछे ले जाते हैं
इसके बाद सुरक्षाकर्मी और पार्टी में मौजूद लोग पवन सिंह को चारों तरफ से घेर लेते हैं। इसी बीच गुंजन सिंह भी स्टेज से नीचे उतरते हैं और पवन सिंह को समझाकर पीछे ले जाते हैं। वहीं घटना के तुरंत बाद पार्टी में मौजूद बाउंसर्स उस युवक को घेर लेते हैं और खींचकर बाहर कर देते हैं।इस दौरान युवक के साथ धक्का-मुक्की भी होती नजर आई। वहीं इन सब के बीच  पीछे से आवाज आती है—“सब लोग कैमरा बंद कर लो।”

निजी जीवन को लेकर चर्चा के केंद्र में 
गौरतलब है कि इस पार्टी में एक मिस्ट्री गर्ल भी मौजूद थीं, जिन्हें लेकर हाल ही में पवन सिंह की शादी की चर्चाएं तेज हैं। गौरतलब हो कि इससे पहले 5 जनवरी को पवन सिंह के जन्मदिन पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो ने भी काफी विवाद खड़ा किया था। उस वीडियो में पवन सिंह लड़खड़ाते नजर आए थे और पास ही एक भोजपुरी अभिनेत्री सिंदूर लगाए खड़ी दिखाई दी थीं, जिसके बाद उनकी तीसरी शादी की अटकलें तेज हो गई थीं।फिलहाल लखनऊ की इस पार्टी में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पवन सिंह एक बार फिर अपने गुस्से और निजी जीवन को लेकर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं।