दिल गर्व से भरा है...,रोहिणी आचार्य का भावुक पोस्ट, बेटे आदित्य ने जॉइन की मिलिट्री ट्रेनिंग, मामा ने रिट्वीट कर भांजे को दीं दुआएं

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने बेटे आदित्य के जीवन के नए अध्याय की जानकारी दी है। रोहिणी आचार्य ने बताया कि उनका 18 वर्षीय बेटा प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए रवाना ............

दिल गर्व से भरा है...,रोहिणी आचार्य का भावुक पोस्ट, बेटे आदित्य ने जॉइन की मिलिट्री ट्रेनिंग, मामा ने रिट्वीट कर भांजे को दीं दुआएं

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए अपने बेटे आदित्य के जीवन के नए अध्याय की जानकारी दी है। रोहिणी आचार्य ने बताया कि उनका 18 वर्षीय बेटा प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए रवाना हो गया है।

आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है-रोहिणी 
रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा,आज मेरा दिल गर्व से भरा हुआ है। 18 साल की उम्र में हमारा बड़ा बेटा आदित्य दो साल की Basic Military Training के लिए गया है।उन्होंने बेटे की सराहना करते हुए आगे लिखा,आदित्य… तुम बहादुर हो, साहसी हो और अनुशासन के साथ रहने वाले हो। जाओ, कमाल कर दिखाओ। हमेशा याद रखना—जीवन की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही योद्धा बनते हैं। हम सभी का प्यार और हौसला हमेशा तुम्हारे साथ है।

एक और पोस्ट साझा किया
इसी क्रम में रोहिणी आचार्य ने एक और पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने लिखा सही-गलत पहचान की नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी।इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी डाली है, जिसमें वह निशाना साधते हुए नजर आ रही हैं।बता दें कि  यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं राजनीतिक और सामाजिक विश्लेषकों का मानना है कि यह पोस्ट केवल एक मां का भावनात्मक संदेश नहीं है, बल्कि इसके अर्थ गहरे और संकेतात्मक भी हैं। वहीं इस खुशी के मौके पर रोहिणी के भाई तेजप्रताप यादव ने भी उनकी पोस्ट को रिट्वीट कर भांजे को दुआएं दीं हैं।

दोनों ही स्तरों पर कई सवाल और संदेश
बता दें कि हाल के दिनों में रोहिणी आचार्य द्वारा परिवार से दूरी और अलग राह चुनने को लेकर दिए गए बयानों के बाद यह पोस्ट और ज्यादा अहम मानी जा रही है।कुल मिलाकर, एक तरफ जहां रोहिणी आचार्य अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व जता रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनके शब्द और प्रतीकात्मक पोस्ट परिवार और राजनीति—दोनों ही स्तरों पर कई सवाल और संदेश छोड़ते नजर आ रहे हैं।