अब नहीं करेंगे काम होगा जमकर आन्दोलन नीतीश सरकार को कृषि समन्वयकों ने दे दी चेतावनी

अब नहीं करेंगे काम होगा जमकर आन्दोलन नीतीश सरकार को कृषि समन्वयकों ने दे दी चेतावनी

पटना डेस्क : पटना के  गर्दनीबाग  के धरना-स्थल पर आज बिहार के विभिन्न जिलों से आए कृषि समन्वयक ने अपने वेतनमान में वृद्धि को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और  कहा कि अगर मांग नही मानी जाएगी तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे...धरना पर बैठे कृषि समन्वयक की मांग है कि उनके ग्रेड पे को 4600 रुपया किया जाय...एक महिला कृषि समन्वयक गरिमा कुमारी का कहना है कि उनकी बहाली जब हुई थी उस समय ग्रेड पे 2800 रुपए पर किया गया था... विभाग ने ग्रेड पे 4600 रुपए करने की घोषणा की थी... घोषणा किये हुए भी 10‌ महीने हो गया लेकिन अभी तक लागू नहीं किया गया...ऐसे में हम सभी कृषि समन्वयक घोर आर्थिक संकट को झेल रहे हैं...देश में महंगाई चरम पर है और अपने नीतीश सरकार का रवैया बेहद लचर...तो बताया जाय कि हमारा और हमारे परिवार का भरण पोषण कैसे होगा...

 

 

सूबे की सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने की लगातार घोषणा करती रहती है लेकिन जिनको पहले नौकरी दे रक्खी है उनसे जो वायदा किया गया है वो कब पूरे किये जाएंगे...नीतीश जी ने जो घोषणा करके भुलादिया हैं उसको याद दिलाने के लिए आज हमलोग एक दिवसीय धरना पर बैठे है...  यह धरना कृषि विभाग के नीति के खिलाफ है... वही धरना पर बैठे कृषि समन्वयक विशाल सिंह ने कहा की हमलोग कृषि समन्वयक है और हमारी सैलरी बस इतनी है कि परिवार पालना मुश्किल है...हमें सरकार और विभाग के आलाकमान के द्वारा आशाओं के ख़्वाब दिखाए जाते हैं जैसा कि विभाग के सचिव के द्वारा 10 महीने पहले हीं 4600 ग्रेड पे देने को लेकर पत्र भी जारी किया गया था लेकिन कृषि विभाग ने उसे लागू तक नहीं किया जो बेहद गलत है...विभाग के द्वारा हमसे तमाम काम करवाए जाते हैं लेकिन बदले में हमारा शोषण किया जाता है जिसको अब हम बर्दास्त नहीं करेंगे... अगर हमारी मांग नही मानी जाएगी तो हम लोग पहले हड़ताल पर जाएंगे फिर बड़ा आंदोलन करेंगे...

रिपोर्ट : कुमार कौशिक / कमलेश